City Post Live
NEWS 24x7

पंचायत चुनाव से पहले भ्रष्टाचार के आरोपी मुखिया के खिलाफ कारवाई शुरू.

पंचायती राज विभाग ने एक साथ तीन ऐसे मुखिया को पद से हटा दिया है जो भ्रष्टाचार के थे आरोपी..

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है.अगले महीने से पंचायत चुनाव शुरू हो जायेगें.लेकिन  चुनाव से ठीक पहले सरकारी योजनाओं में घपला घोटाला करनेवाले मुखिया के खिलाफ कारवाई शुरू हो गइ है. पंचायती राज विभाग ने एक साथ तीन ऐसे मुखिया को पद से हटा दिया है.तीनों मुखिया पर सोलर लाइट योजना में घपला का आरोप है. रोहतास डीएम के आदेश पर पंचायती राज विभाग ने तीनों मुखिया को पद से हटा दिया है. रोहतास डीएम ने 13 अगस्त 2019 को पंचायती राज विभाग से जिले के तीन मुखिया पर भ्रष्टाचार का प्रमाणित आरोप के साथ पदच्युत करने की सिफारिश की थी.

जिन मुखिया पर आरोप लगे थे उनमें उगहनी पंचायत के मुखिया राजवंश पासवान, बनौली पंचायत की मुखिया आशा देवी और  डिहरिया पंचायत के मुखिया संतोष तिवारी शामिल थे. तीनों मुखिया पर 2017 में ही भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे और डीएम ने जांच बिठाई थी. अब करीब साढ़े तीन सालों बाद पंचायती राज विभाग ने सुनवाई के बाद  तीनों मुखिया को पदच्युत किया है.

पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने अपने आदेश में कहा है कि बिहार पंचायत राज अधिनियम 2006 की धारा 18- 5 के तहत प्रदत्त शक्तियों के तहत संतोष तिवारी मुखिया ग्राम पंचायत डिहरिया प्रखंड चेनारी जिला रोहतास को मुखिया के पद से हटाया जाता है. वहीं मुखिया आशा देवी पंचायत बनौली प्रखंड चेनारी को भी पंचायती राज अधिनियम में प्रदत्त शक्तियों के आधार पर शेष कार्य अवधि के लिए हटा दिया है. जबकि उगहनी पंचायत के मुखिया राजवंश पासवान को इसी शक्ति का प्रयोग कर अपर मुख्य सचिव ने पद से हटा दिया है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.