मोहनिया नाबालिग गैंगरेप : चौथे दिन भी आरोपी फरार, उपद्रव के कारण लगा धारा 144
सिटी पोस्ट लाइव : कैमूर जिले के मोहनिया अनुमंडल में पिछले दिनों एक नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया था. जिसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. सड़कों पर उतरकर लोगों ने आगजनी के साथ जमकर तोड़फोड़ की थी. कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया था. हालांकि उस दौरान पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर और आरोपियों की जल्द गिरफ़्तारी का आश्वासन देकर शांत कराया था. लेकिन आज चौथे दिन भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
जिस कारण एक बार फिर लोगों का गुस्सा फूटा और जमकर उपद्रव मचाया. शहर में तोड़फोड़, आगजनी, पथराव और फायरिंग की गयी. इसमें कुल तीन लोग घायल हो गये हैं. जिसके बाद पुलिस ने शहर में धरा 144 लागू कर दिया गया है. वहीँ घायलों को इलाज के लिए मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि स्थिति तनावपूर्ण है, लेकिन नियंत्रण में है. डीएम और एसपी माइक से शांति बहाल की अपील कर रहे हैं. शांति बहाली के लिए धारा 144 लागू कर दी गयी है.
बता दें जब पुलिस खबर मिली की लोग उपद्रव कर रहें हैं तो वे मौके पर पहुंचे. उपद्रवियों को खदेड़ा और मोर्चा संभाल लिया. साथ ही दंगा नियंत्रण वज्र वाहन, अग्नि शामक वाहन और भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. बताया जाता है कि उपद्रव के दौरान करीब आधा दर्जन दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया. भारी संख्या में पुलिस जवान तैनात किये गये हैं. मोहनिया-भभुआ पथ को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.
दरअसल बीते रविवार कोचिंग से घर आ रही एक नाबालिग को कुछ जान पहचान के सख्स ने उसे लिफ्ट दिया. लिफ्ट देने के बाद उसमें सवार चार युवकों ने बारी बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं दरिंदो ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. जो पुलिस और स्थानीय लोगों तक जा पहुंचा. इस घटना के बाद से ही लोगों में आक्रोश है. आरोपियों की गिरफ़्तारी को लेकर वे हिंसक हो गए हैं.
Comments are closed.