सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के भोजपुर जिला में एक ऐसा वाक्य सामने आया है जिसने पुरे बिहार को हिलाकर रख दिया है. रेलवे ट्रैक के पास एक युवक को फेंके जाने के बाद भड़के लोगों ने जमकर बवाल काटा. लोगों ने आक्रोश में आकर कई दुकानों और वाहनों में आग लगा दी. आक्रोशित ग्रामीण पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया और घंटों यातायात बाधित कर दिया.पुलिस के अनुसार भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया स्टेशन पर युवक की लाश मिलाने के बाद आक्रोश भड़क उठा. मृतक युवक का नाम विमलेश साव है.
हद तो तब हो गई जब युवक की हत्या में एक महिला की संलिप्तता के शक में आक्रोशित ग्रामीणों ने बीच बाजार में एक महिला को निर्वस्त्र कर पीटना शुरू कर दिया. महिला रो-रो कर अपनी बेगुनाही का सबूत दे रही थी लेकिन आक्रोशित ग्रामीण कुछ भी सुनने को राजी नहीं थे.ग्रामीणों का आरोप है कि युवक की हत्या करके रेलवे ट्रैक के पास जानबूझकर फेंका गया है. वहीं दूसरी ओर मृतक विमलेश साव के परिजनों का कहना है कि विमलेश परीक्षा देने आया था. उसे दो लोगों ने जान से मार कर रेलवे ट्रैक के पास फेंका है.
गुस्साए ग्रामीणों ने दानापुर-मुगलसराय रेलखंड के बिहिया स्टेशन पर दानापुर-सिकंदराबाद सुपर फ़ास्ट एक्सप्रेस को रोक कर जमकर पत्थरबाजी की. इससे ट्रेन में सवार यात्रियों में दहशत फैल गई. वहीं स्थिति को नियंत्रण करने के लिए मौके पर मौजूद पुलिसबल ने आक्रोशित ग्रामीणों के ऊपर बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज कर दिया. जिससे प्रदर्शकारियों में और भी आक्रोश बढ़ गया और वो लगातार ट्रेन के साथ-साथ पुलिसबल को भी निशाना बनाने लगे.
घटना की सूचना मिलने के बाद बिहिया थाना प्रभारी मौके पर दलबल के साथ पहुंच गए. पुलिस द्वारा स्थिति को नियंत्रण में करने की कोशिश की जा रही है. इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस के द्वारा कुछ भी बताने से साफ इंकार किया जा रहा है. घटना के बाद इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. लोगों में भी दिन प्रतिदिन बढ़ते अपराध से दहशत फैली हुई है.सबसे दुखद कहबर ये है कि भाई की दर्दनाक मौत के बाद सदमे में मृतक की बहन की भी मौत हार्ट अटैक से हो गई है.
Comments are closed.