नालंदा में एक छात्र ने किया आत्महत्या, पुलिस कर रही मामले की जांच

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के नालंदा जिले में इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. जानकारी के अनुसार, मृतक कोटा में रह कर इंजीनियरिंग की तैयारी कर रह था लेकिन लॉकडाउन की वजह से अपने गांव आया हुआ था.

यह घटना भागनबिगहा ओपी के कादीबिगहा गांव की है. मृतक की पहचान 17 वर्षीय अभिषेक कृष्ण कुमार के रूप में हुई है जो अभय महतो का बेटा है. खबर की माने तो मृतक के परिजनों ने बताया कि गुरुवार की रात वह खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया. शुक्रवार की सुबह जब वह कमरे से बाहर नहीं आया तो परिवार के सदस्य उसे उठाने गए. लेकिन कमरे से किसी प्रकार की आवाज नहीं आयी, जिसके बाद दरवाजे को तोड़ कर अंदर गए. इसके बाद उन्होंने देखा की अभिषेक फंदे से लटका है.

इसकी सूचना पुलिस को दे दी गयी है. जिसके बाद पुलिस मृतक के शव को अपने कब्जे में ले ली है और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेजा गया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन में लगी हुई है.

Share This Article