City Post Live
NEWS 24x7

पुलिस एक्शन : मुठभेड़ में वैशाली का आतंक ढेर, STF की गिरफ्त में आया चंदन .

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

पुलिस मुठभेड़ में वैशाली का आतंक ढेर, STF की गिरफ्त में आया चंदन .

सिटी पोस्ट लाइव : वैशाली पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है.वैशाली में  पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ में कुख्यात बैजू महतो ढेर हो गया है.खबर के अनुसार वैशाली लालगंज के दिन तीनपुलवा चौक के पास अपारधियों और पुलिस की मुठभेड़ हो गई. पुलिस को यह सूचना मिली थी कि यहां पर अपराधियों का जुटान हुआ है. जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग करने शुरू कर दी.

इस एनकांउटर में थानेदार बाल बाल बचे.अपराधियों ने उनके ऊपर निशाना साध लिया था लेकिन सतर्कता की वजह से वो बच निकले. लेकिन कुख्यात अपराधी  बैजू महतो पुलिस की गोली से नहीं बच पाया. पुलिस की जबाबी कारवाई में वह ढेर हो गया.इस मुठभेड़ के दौरान एक अपराधी को मार गिराया भाग निकला और 1 अपराधी को पुलिस ने धर दबोचा.पुलिस का कहना है कि जो अपारधी भागा है उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इस मुठभेड़ की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई.लेकिन कुख्यात के मारे जाने से पुलिस बल का मनोबल बढ़ा है और लोगों ने बड़ी राहत की सांस ली है.गौरतलब है कि यह अपराधी जिले के लिए सबसे बड़ा आतंक बन गया था.ताबड़तोड़ अपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहा था और पुलिस लम्बे समय से उसकी तलाश कर रही थी.

STF ने एक बार फिर से एक 25 हजार इनामी कुख्यात चंदन सिंह को धर दबोचा है. एसटीएफ को काफी वक्त से चंदन सिंह की तलाश थी.एसटीएफ को यह जानकारी मिली थी कि चंदन सिंह सीवान में कहीं छिपा बैठा है. एसटीएफ ने जाल बिछाकर चंदन सिंह और उसके साथ रणधीर सिंह को सिवान पुलिस की मदद से एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है.कुख्यात चंदन सिंह और रणधीर सिंह के पास से पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. चंदन सिंह पर हत्या जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.