City Post Live
NEWS 24x7

राजधानी पटना में सुबह-सुबह हुआ बड़ा हादसा, तेज रफ़्तार कार ने 6 लोगों को रौंदा

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: राजधानी पटना से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां, एक तेज रफ़्तार कार ने करीब 6 लोगों को रौंद दिया. वहीं, इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गयी. यह घटना पटना के रामकृष्णानगर थाना क्षेत्र के रामलखन पथ की है. वहीं, इस घटना में घायल अन्य 4 लोगों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, कार ने पहले चागड़ इलाके में एक स्कूटी सवार को टक्कर मारी थी.

इसके बाद राम लखन पथ आते-आते इसी कार ने सड़क किनारे मॉर्निंग वॉक पर गए करीब 6 लोगों को रौंद दिया. इस घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और कार से 2 लोगों को लोगों ने कब्जे में ले लिया. वहीं, उनकी जमकर पिटाई भी की गयी. इसके बाद दोनों को पास के ही किसी मंदिर में बंद कर दिया गया. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.

लेकिन, लोगों में इतना आक्रोश था कि वे पुलिस से भी भिड़ गए. लेकिन, किसी तरह पुलिस ने लोगों को शांत कराया और इस मामले की जांच में जुटी. जिसके बाद पता चला कि कार में चार लोग सवार थे. लेकिन, उनमें से 2 लोग गाड़ी से भागने में सफल रहे तो वहीं 2 लोग पकड़े गए हैं. खबर की माने तो. मृतकों की पहचान घनश्याम त्रिवेदी जो कि वन विभाग से सेवानिवृत्त थे और अशोक कुमार के रूप में हुई है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.