City Post Live
NEWS 24x7

बिहार-नेपाल सीमा पर पकड़े गए 9 पाकिस्‍तानी, खुफियां एजेंसियां हुई सतर्क

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

बिहार-नेपाल सीमा पर पकड़े गए 9 पाकिस्‍तानी, खुफियां एजेंसियां हुई सतर्क.

सिटी पोस्ट लाइव :नेपाल में कई पाकिस्तानी पकडे गए हैं. नेपाल के रौतहट पुलिस ने 9 पाकिस्तानी नागरिकों (Pakistani National) को पकड़ जिले के करुनिया गांव स्थित मस्जिद में क्वारेंटिन में डाल दिया है. पकड़े गए सभी पाकिस्तानी नागरिक नेपाल (Nepal) में धर्म प्रचार के लिए वहां पहुंचे थे. रौतहट जिला प्रशासन के अनुसार इन सभी को करुनीया मस्जिद में क्‍वारेंटाइन (Quarantine) किया गया है. क्‍वारेंटाइन किए गए पाकिस्‍तानी नागरिकों की पहचान मोहम्मद यूसुफ खान, मो. जैनुल्लाह, समसुल्लाह, मोहम्मद फवाद, रईश खान, गुरफंदीन, असगर खान, गुलाम रसूल और हलीमुल्लाह के रूप में की गई है.

पकडे गए  सभी पाकिस्तानी मौलाना जिले में इस्लाम धार्मिक प्रचार के लिये आए थे. ये सभी लॉकडान की घोषणा से पहले रौतहट आ गए थे. जानकारी मिली थी कि जिले के यमुना माई गांव पालिका वार्ड नवंबर एक स्थित मुखतम मस्जिद ईदगाह में 3 दिनों तक ठहरने के बाद सभी पाकिस्तानी मौलाना करुनिया स्थित मस्जिद में चले गए थे. कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए पकड़े गए सभी पाकिस्तानी मौलाना की थर्मल स्क्रीनिंग कराने के बाद करुनिया मस्जिद में क्‍वारेंटाइन किया गया है.

पाकिस्तानी मौलानाओं की हरकत पर नजर रखने के लिये मस्जिद के आस-पास पुलिस बल को मुस्तैद कर दिया गया है. वहीं सीतामढ़ी के सीमावर्ती इलाकों बैरगनिया सहित भारत नेपाल सीमा क्षेत्र से महज 15 किलोमीटर दूरी पर स्थित नेपाल का  करूनीया गांव है, जहां पाकिस्तानी नागरिकों के मिलने से भारतीय क्षेत्र में भी दहशत का माहौल है. वहीं, एसएसबी के जवानों द्वारा नो मैंस लैंड में फ्लैग मार्च किया जा रहा है.

एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट अनुराग कुमार के अनुसार सीमा पर उनके  जवान पूरी तरह से तैनात है. भारत-नेपाल सीमा को पूरी तरीके से सील किया जा चुका है. इमरजेंसी हालत में भी हर आने जाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. मेडिकल जांच के बिना किसी भी शक्स को सीमा पर नहीं कराया जा सकता है. इतना ही नहीं, वैसे इलाके जहां एसएसबी का चेक पोस्ट नहीं है, वहां भी जवान लगातार गश्त लगा रहे है. गौरतलब है कि भारत का पड़ोसी मुल्क नेपाल भी करोना वायरस की चपेट है. नेपाल और भारत के सरहद के बीच दोनों तरह कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए मेडिकल शिविर लगाए गए है.सबके जेहन में एक ही सवाल है कि आखिर इतने संख्या में कैसे पाकिस्तानी नेपाल पहुंच गए. इधर दूसरी ओर, नेपाल में पाकिस्तानी नागरिकों की मौजूदगी से भारत के खुफिया विभाग समेत दूसरे संस्थानों के कान खड़े हो गए है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.