सिटी पोस्ट लाइव : ज्यादा कमाई के चक्कर में पटना के लोगों ने अपने खून पसीने की कमाई गवां दी है.खबर के अनुसार ज्यादा मुनाफा दिलाने के नाम पर शातिरों ने पटना के लोगों से लाखों रुपए ठग कर फरार हो गये हैं. पुलिस के अनुसार ज्यादा मुनाफा देने का लालच देकर ठगों ने लाखों रूपये वसूल लिया और जब लोगों ने मुनाफा मांगना शुरू किया तो ठग फरार हो गये. जब ठग कंपनी का ऑफिस बन्द कर राजधानी छोड़कर फरार हो गए तब लोगों को छले जाने का अहसास हुआ. मामला थाने पहुंचा.पुलिस के पटना के 8 लोगों से 84.78 लाख रुपए लेकर ठग फरार हो गये हैं.और कितने लोग छले गये हैं, पुलिस पड़ताल में जुटी है.
पुलिस के अनुसार दीघा के रहने वाले बम बम कुमार ने 1 लाख 2 हजार, एजी कालोनी के जयगोपाल कुमार ने 8 लाख, कुर्जी के नीरज कुमार से 5.50 लाख, कु्र्जी के ही मंजू पांडेय से 10 लाख, कुर्जी के राहुल कुमार से 7 लाख, राजीवनगर के राजीव कुमार से 6.28 लाख, जगनपुरा के यशवंत कुमार से 28 लाख, कुर्जी के बमबम कुमार से 15 लाख और पीरमुहानी के संजय कुमार से 5 लाख कंपनी में निवेश किया था.थानेदार रंजीत वत्स के अनुसार केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है.
श्रीयम संकल्प ट्रेडिंग कंपनी के नाम से ठग लोगों को लूट रहे थे.लोगों को फंसाने के लिए उन्होंने बाजार में सैकड़ों लोगों को काम पर लगा रखा था.ज्यादा कमाई के चक्कर में और एक दुसरे के कहने पर लोगों ने लाखों रूपये कम्पनी में निवेश कर दिए.जब काम भर पैसा आ गया तो थांग कंपनी का दफ्तर बंद कर चुपके से फरार हो गये. जबतक लोग निवेश करते रहे, कंपनी का दफ्तर खुला रहा लेकिन जैसे ही मुनाफा देने का समय आया कंपनी बंद हो गई .
Comments are closed.