City Post Live
NEWS 24x7

सहरसा बना शराब का बड़ा हब, दो महीने में 8 हजार लीटर शराब 20 कारोबारी गिरफ्तार

रविवार को 50 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सहरसा बना शराब का बड़ा हब, दो महीने में 8 हजार लीटर शराब 20 कारोबारी गिरफ्तार

सिटी पोस्ट लाइव स्पेशल : रविवार उत्पाद विभाग को बड़ी कामयाबी मिली। उत्पाद अधीक्षक अशरफ जमाल के नेतृत्व में सुलिन्दाबाद इलाके में सघन छापामारी की गई जिसमें 50 कार्टून आरएस शराब बरामद की गई। इसमें 1716 बोतल शराब थी। हांलांकि इस बड़ी कामयाबी के साथ कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी। कारोबारी कृष्ण कुमार और मृत्युंजय कुमार मौके से फरार होने में कामयाब हो गए।हालांकि उत्पाद अधीक्षक के आदेश पर इन दोनों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करा दिया गया है।बीते 2 महीने के भीतर 8 हजार लीटर से ज्यादा शराब की बरामदगी हुई है और 20 कारोबारियों की गिरफ्तारी हुई है। उत्पाद विभाग के साथ-साथ सहरसा पुलिस ने भी शराब बरामद किए हैं। इतनी मात्रा में शराब की बरामदगी, यह बता रही है कि जिन कारोबारियों का संपर्क बड़े अधिकारियों से नहीं बन रहा है, उन्हीं की शराब बरामद हो रही है और उन्हीं की गिरफ्तारी भी हो रही है। हम तो यह साफ लहजे में कहेंगे कि सहरसा के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के साथ-साथ कोसी नदी के भीतर सहित दियारा इलाके में अरबों का शराब जमा कर के कारोबारियों ने रखें हैं, जहां तक पुलिस और उत्पाद विभाग का पहुंचना नामुमकिन है।

गौरतलब है कि शनिवार को भी सहरसा में 50 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार किया गया. गुप्त सूचना पर उत्पाद अधीक्षक ने अपने नेतृत्व में सदर थाना के मारूफगंज में छापेमारी कर जहाँ 50 बोतल रॉयल स्टेज शराब की बरामदगी की वहीँ कारोबारी विंनोद ठाकुर को दबोचने में भी कामयाबी हासिल की थी। उत्पाद अधीक्षक अशरफ जमाल ने बताया कि उनका यह छापामारी अभियान लगातार जारी रहेगा। जानकारी के मुताबिक बिहार में सबसे ज्यादा शराब सहरसा में जमा कर, यहाँ से विभिन्य इलाके भेजा जाता है।

सहरसा से संकेत सिंह की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.