70 लाख की मांगी थी अपराधियों ने रंगदारी, पुलिस ने तीन दिनों के भीतर किया गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव : पूर्वी चंपारण में कारोबारियों से 70 लाख रूपये मांगने वाला अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. पुलिस ने इस मामले में पांच बदमाशों को तीन दिन के अंदर ही गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, एक गुप्ती चाकू और छह मोबाइल सहित 14 जिंदा कारतूस जब्त किया है. फिलहाल, सभी से पूछताछ की जा रही है. बता दें अरेराज शहर के तीन कारोबारियों से अपराधियों ने रूद्र सेना के नाम पर 70 लाख की रंगदारी मांगी थी. साथ ही रंगदारी नहीं देने पर उन्हें अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गई थी.
पीड़ित कारोबारी मनोज कुमार, रामबाबु प्रसाद और प्रिंस कुमार ने पुलिस में इसकी शिकायत की थी. जिसके बाद मोतिहारी एसपी उपेंद्र शर्मा ने आरोपी अपराधियों को पकड़ने के लिए एक एसआईटी का गठन किया, जिसका नेतृत्व अरेराज के डीएसपी को दिया गया. इसके बाद एसआईटी टीम में महज तीन दिन के अन्दर ही इस मामले से जुड़े पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
एसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि एसआईटी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पहले अपराधियों के लीडर हरदिया निवासी बाबुल पांडेय को गिरफ्तार किया. पुलिस ने पांडेय के पास से एक पिस्टल, 14 जिंदा कारतूस, दो लोडेड मैगजीन और एक गुप्ती चाकू भी बरामद किया है. इसके बाद एसआईटी ने बाबुल के निशानदेही पर रुद्र सेना के सदस्य सोनू कुमार, आर्यन कुमार, उज्ज्वल कुमार और रूपेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया.
गौरतलब है कि बिहार में लगातार अपराधियों द्वारा बड़ी घटनाओं को अंजाम देने का खेल चल रहा है. ऐसे में छोटे बड़े सभी अपराधी किसी न किसी रूप से या तो पैसे या अपना वर्चस्व बनाने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. पकडे गए अपराधियों ने पुलिस को बताया कि रूद्र सेना के नाम से उन्होंने एक गिरोह बनाया, जिसका काम बड़े कारोबारियों से जान से मारने की धमकी देकर रंगदारी मांगना था.
Comments are closed.