बेगूसराय : flipkart एजेंसी में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 7 अपराधी गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में फ्लिप्कार्ट की एजेंसी से लूट की एक एक बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले 7 अपराधियों को पुलिस ने घटना के 36 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार किया है. खास बात यह है कि पकड़े गए सात अपराधियों में से दो युवक वैसे भी हैं जो बी-टेक की तैयारी के लिए कोटा में कोचिंग करते थे. इस मामले का खुलासा पूछताछ के दौरान हुआ. बेगूसराय के एसपी आदित्य कुमार ने बताया कि फुलवरिया थाना के फुलवरिया बाजार में 4 नवंबर की रात फ्लिप्कार्ट एजेंसी से बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने लूट की घटना की थी. इस लूट में अपराधियों ने 3 लाख 80 हजार रुपए की लूट की थी.
एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि लूट के बाद पुलिस ने अलग-अलग जगहों से लूट के मास्टरमाइंड गणेश कुमार , शिवम प्रियदर्शी समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया. शिवम 1 माह पहले ही जेल से निकला है, गणेश कुमार का भी अपराधिक इतिहास रहा है. पकड़े गए अपराधियों के पास से लूट की 13 मोबाइल, 3 देसी कट्टा, 5 जिंदा कारतूस, लूट के एक लाख रुपए, घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल और लूट के पैसे से खरीदी गई एक मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने बरामद किया है. एसपी अवकाश कुमार के मुताबिक़ पकड़े गए गणेश कुमार राम पर फुलवरिया थाना में मामले दर्ज हैं.
गणेश 15 दिन पूर्व ही जेल से छूट कर आया था वहीं दूसरे अपराधी शिवम प्रियदर्शी पर फुलवरिया और टाउन थाना में कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस अपनी स्पेशल टीम द्वारा फौरन की गई कार्रवाई को एक बड़ी उपलब्धि बता रही है. साथ ही पकड़े गए दूसरे अपराधियों का भी आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.