तीन राज्यों में 33 करोड़ का 65 किलो सोना बरामद.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : तीन राज्यों में कारवाई कर DRI ने 65.46 किलो सोना जप्त किया है.इस सोने की कीमत 33 करोड़ रुपए है. तीन राज्यों में DRI ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सोना तस्करों के प्लान पर पानी फेर दिया है. तस्करी कर लाए गए 65 किलो सोना को अलग-अलग जगहों से जब्त किया गया है. अकेले पटना में करीब 30 किलो सोना के खेप को बरामद किया गया है जिसे एक कुरियर कंपनी की गाड़ी से ले जाया जा रहा था.DRI सूत्रों के अनुसार तीनों राज्यों में बरामद सोना की खेप तस्करों के एक ही गैंग के हैं.

DRI की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक कुरियर कंपनी की गाड़ी से सोने की तस्करी हो रही है.टीम पटना में एक्टिव हुई और कुरियर कंपनी की गाड़ी को ट्रेस किया जाने लगा. गाडी का लोकेशन NH-30 मिला. टीम ने दीदारगंज इलाके में कुरियर कंपनी सेफ एक्स के ऑफिस में छापेमारी की. उसी के पास वो वैन मिली, जिसमें तस्करी कर सोने की खेप लाई गई थी. तत्काल टीम ने उसे जब्त किया। पटना में बरामद खेप की कीमत करीब 15 करोड़ के आसपास है.

शुरुआती जांच में ये खुलासा हुआ है कि पटना के रास्ते तस्करी कर लाए गए सोना की खेप गुवाहटी से मुंबई जा रही थी. बिहार को तस्करी के लिए सेफ जोन मानते हुए तस्करों ने पटना के रास्ते को चुना था. पर पटना में ही उनकी खेप पकड़ी गई. बरामद सोना को वर्मा से लाया गया था. सूत्रों के अनुसा इस मामले में पटना में किसी तस्कर की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Share This Article