City Post Live
NEWS 24x7

नालंदा जिले में अपराधियों का कहर, 48 घंटे के दौरान 6 शूटआउट,तीन लोगों की मौत

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

नालंदा जिले में अपराधियों का कहर, 48 घंटे के दौरान 6 शूटआउट,तीन लोगों की मौत

सिटी पोस्ट लाइव : अपराधी बिहार में बेलगाम हो गए हैं. पिछले 24 घंटे के अन्दर अपराधियों ने बिहार के नालन्दा जिले में 6 से ज्यादा शूटआउट की वारदात को अंजाम दे दिया है.बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में जिस तरह से अपराधियों ने पिछले 48 घंटे में कहर बरपाया है, उससे साफ़ है कि अपराधी बेख़ौफ़ हैं और जनता खौफ में है.पिछले 48 घंटे के दौरान अपराधियों ने नालंदा जिले में छह लोगों को गोली मारकर दहशत फैला दिया है.ईन शूटआउट की 6 वारदातों में अब तक एक महिला सहित 3 लोगों की मौत हो चुकी है बाकी तीन लोग जीवन मौत के बीच झूल रहे हैं.

मंगलवार को बिहार थाना इलाके के कुलसुम नगर में हुआ, जहां शराब पीने से मना करने पर शराबी पति ने पत्नी सिमी प्रवीण को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद पति घर छोड़ कर फरार हो गया. सूचना मिलते ही डीएसपी इमरान परवेज और बिहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेजा. बताया जाता है कि मृतिका सीमा उर्फ सिम्मी परवीन मुन्ना उर्फ़ बेदी से प्रेम विवाह किया था. शादी के बाद से ही शराब पीने के कारण अक्सर दोनों के विवाद होता रहंता था. रात में मुन्ना फिर शराब पीकर आया तो दोनों के बीच विवाद हुआ. इसी विवाद के कारण दिन में मुन्ना नशे की हालत में घर आकर पत्नी को गोली मार दी.

इससे पहले नालंदा में ही मॉर्निंग वॉक पर गए व्यवसायी और प्रोफेसर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अपराध के इन अधिकांश वारदातों में पुलिस के हाथ खाली हैं. अपराध की इन वारदातों पर जाप सांसद पप्पू यादव ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पूरे बिहार को छोड़ दे तो सीएम के गृह जिले में ही प्रतिदिन अपराधी ताबड़तोड़ गोलियां बरसा लोगों को मौत के घाट उतारने का काम बेरोकटोक कर रहे हैं.

इसके अलावा जिले में हुए और 4 अपराधिक वारदातों में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है और तीन लोग गंभीररूप से घायल हैं. जाप के संरक्षक पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री के गृह जिले ताबड़तोड़ हो रही अपराधिक वारदातों का हवाला देते हुए राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग करते हुए कहा कि राज्य में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. सरकार और पुलिस का ईकबाल पूरी तरह से ख़त्म हो गया है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.