City Post Live
NEWS 24x7

नकली पहचान पत्र पर यात्रा कर रहे 6 संदिग्ध पटना एयरपोर्ट से पकड़े गए.

नकली आधार कार्ड के साथ यात्रा कर रहे ये संदिग्ध  स्पाइस जेट की फ्लाइट से मुम्बई जा रहे थे.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

 

सिटी पोस्ट लाइव : पटना के जयप्रकाश अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे से नकली परिचय पत्र के आधार पर यात्रा कर रहे 6 संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया.  नकली आधार कार्ड के साथ यात्रा कर रहे ये संदिग्ध  स्पाइस जेट की फ्लाइट से मुम्बई जा रहे थे. इंटेलिजेंस पटना एयरपोर्ट के अजित कुमार और उनकी टीम की लेडी कॉन्स्टेबल अंशु माला ने एक यात्री को संदेह के आधार पर पकड़ कर जब पूछताछ की तो उस यात्री ने उस एजेंट के बारे में बताया जिन्होंने उन्हें टिकट मुहैया कराया था. बाद में उसके निशानदेही पर उस एजेंट को हिरासत में लेकर बाकी के तीन और लोगो को पकड़ा गया.

पकड़े गए लोगों मे चार यात्री और एक एजेंट शामिल था.यह  एजेंट ही लोगों को टिकट मुहैया कराता था जबकि पकड़े गए लोगों मे से एक नकली आधार कार्ड उपलब्ध कराता था. पूछताछ में 10 और लोगों को कुछ देर तक रोका गया. लेकिन उनके कागजातों को सही होने पर उनको जाने दिया गया. पकड़े गए लोगों में एमडी हुसैन आलम, अब्दुल रेहान, बलराम कुमार महासेठ, मोहम्मद जुनैद आलम, विवेक कुमार सिंह(एजेंट), मधुमित कुमार(एजेंट) शामिल हैं.

पूछताछ में ये पता चला है कि इस गिरोह का बड़ा रैकेट है, जो इस तरह नकली पहचान पत्र बनाने का काम करता है. फिलहाल सभी को हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ और कानूनी कार्रवाई के लिए हवाई अड्डे के पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.