अपराधियों के नाम रहा बुधवार, 4 बच्चियों और एक व्यापारी समेत 6 लोगों की हत्या
छपरा में बिजनेसमैन पर ताबड़तोड़ फायरिंग, घर से थोड़ी ही दूर पर गोली मारकर हत्या
सिटी पोस्ट लाईव : बुधवार का दिन बिहार में अपराधियों के नाम रहा. बुधवार को राज्य के विभिन्न ईलाकों में हुए अपराधिक बारदात में चार बच्चियों समेत दो लोग मारे गए. दो बच्चियों के शव बेगूसराय में पेड़ से लटकते मिले वहीँ पूर्णिया में दो सगी बहनों का गला काट कर हत्या कर दी गई. मुजफ्फरपुर में बरात में हुई गोलीबारी और लूटपाट की घटना में एक मुसहर मारा गया . एक दूसरी घटना में अपराधियों ने तांडव मचाते हुए छपरा जिले में एक टेंट व्यवसाई की हत्या कर दी. मिल रही जानकारी के मुताबिक एक टेंट कारोबारी को गोलियां मारी गई हैं. घटना के बाद से ही इलाके में सनसनी का माहौल हो गया है. लोगों के गुस्से को देखते हुए पुलिस ने अपनी चौकसी बढ़ा दी है.
पुलिस के अनुसार जिले के मांझी थाना क्षेत्र के मटियार उच्च विद्यालय परिसर में गुरुवार को तड़के प्रसिद्ध टेंट संचालक शौकत अली उर्फ ढुल्लू साईं को सशस्त्र अपराधियों ने गोलियों से भून डाला. मृतक अपने घर से महज एक सौ मीटर दूर स्थित मुर्गा फार्म पर मुर्गा को दाना पानी देकर लौट रहे थे तभी ये घटना हुई. गोलियों की आवाज सुन कर लोगों की नींद खुली और लोग जब तक पहुंचते हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद भाग निकले थे. घटना के ढाई घंटे बाद पहुंची पुलिस को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा .
कुछ देर बाद डीएसपी और फिर एसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे. मामले की जानकारी मिलते ही सिसवन तथा दाउदपुर थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची. घटना के कारणों का पता नहीं लग सका है. हत्या की वारदात से आक्रोशित लोगों ने ताजपुर-सिसवन मुख्य मार्ग को जाम कर रखा है और लोगों की भारी भीड़ जमा है. परिजनों की दहाड़ से माहौल गमगीन बना हुआ है. लोग मटियार में पुलिस चौकी बनाने की मांग कर रहे हैं.
Comments are closed.