बिहार के 6 IPS अधिकारियों को मिला अतिरिक्त प्रभार, हैदराबाद जा रहे कई अधिकारी
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव किया गया है. गृह विभाग ने 6 जिलों में आईपीएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया है. इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. दरअसल भारतीय पुलिस सेवा में प्रोन्नत अधिकारी जो, भोजपुर, मुजफ्फरपुर, कैमूर और बगहा जिले के हैं, वे 2 दिसंबर से ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद जा रहे हैं. उनके जगह पर दूसरे आईपीएस अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है.
बता दें पुलिस महानिदेशक के सहायक सुनील कुमार की जगह पर बीएमपी-1 के समादेष्टा विवेक कुमार को प्रभार दिया गया है।पुलिस महानिदेशक के सहायक क्यू विवेकानंद की जगह पर सिद्यार्थ मोहन जैन को प्रभार दिया गया है. मुजफ्फरपुर के नगर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह की जगह पर बीएमपी-3 के कमांडेंट प्रमोद कुमार मंडल को प्रभार दिया गया है.
Comments are closed.