City Post Live
NEWS 24x7

पटना सिटी के बाल गृह से 6 बच्चे फरार, गेट तोड़कर भागे, सुरक्षाकर्मी थे नदारत

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

पटना सिटी के बाल गृह से 6 बच्चे फरार, गेट तोड़कर भागे, सुरक्षाकर्मी थे नदारत

सिटी पोस्ट लाइव :  बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर से बाल गृह से सनसनीखेज मामला सामने आया है. पटनासिटी में एक बाल गृह से 6 बच्चों के फरार होने का मामला सामने आया है. सूत्रों के अनुसार  बच्चे बाल गृह का गेट तोड़कर फरार हुए हैं. घटना के बाद से ही बाल गृह प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. घटना के बाबत पुलिस को सूचना दे दी गई है.  10 सितंबर भारत बंद के दिन ये बच्चे भागे हैं. फिलहाल भागे बच्चों की तलाश में पुलिस जुटी है.

पुलिस के अनुसार पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के मोर्चा रोड इलाके में स्थित सफीनह बाल गृह से बच्चे भागे हैं. बाल सुधार गृह के अधीक्षक की माने तो 10 सितंबर को भारत बन्द के दौरान रात्री में गार्ड और अधीक्षक नहीं थे. इसी दौरान बच्चे भागे. सूत्रों के अनुसार बच्चों ने अधीक्षक और गार्ड के न होने का फायदा उठाया. किसी तरह गेट का ताला तोड़ कर 5 बच्चे फरार हो गए. एक बच्चा पकड़ लिया गया था. लेकिन बीती रात में खाना खाने के दौरान चकमा देकर वो भी फरार हो गया. जिसमें कुल फरार होने वाले बच्चों की संख्या 6 हो गया है.अब सवाल ये उठता है कि सुरक्षाकर्मी और अधीक्षक कहाँ रहते हैं कि गेट तोड़कर बच्चे फरार हो जाते हैं और उन्हें पता ही नहीं चलता है.

भागने वालों में बाढ़, मसौढ़ी, सहरसा, नालंदा और मधेपुरा के बच्चे शामिल हैं. बच्चों की भागने की सूचना थाना को दे दी गई है. फिलहाल पुलिस फरार बच्चों की तलाश में जुट गई है. बाल गृह प्रशाशन ने बच्चों की फोटो के जरिये इस्तेहार कर बच्चों की तलाश करने की तैयारी कर रही है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.