City Post Live
NEWS 24x7

आरटीआई एक्टिविस्ट बुद्धिनाथ झा हत्याकांड में 6 आरोपी गिरफ्तार, एक महिला भी शामिल

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में पांच दिन पहले 22 साल के पत्रकार और आरटीआई एक्टिविस्ट की बेरहमी से की गई. हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस में मामले का पर्दाफाश करते हुए एक नर्स समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक बुद्धिनाथ झा उर्फ अविनाश झा ने अपने फोन से आखिरी बात आरोपी नर्स से की थी. नर्स ने ही बुद्धिनाथ को कॉल कर बुलाया था. नर्स के बयानों पर शक होने पर पुलिस ने बुद्धिनाथ झा के फोन की जांच कराई. जिसके बाद सिलसिलेवार ढंग से पुलिस ने इस घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए मामले का राजफाश किया.

बेनीपट्टी एसडीपीओ ने बताया कि पूर्णकला देवी अनुराग हेल्थ केयर में काम करती है. उसने पूछताछ में बताया कि बीते नौ नवंबर की रात बुद्धिनाथ झा उससे फोन पर बात करने के बाद बेनीपट्टी के कटैया रोड स्थित अनुराग हेल्थ केयर उससे मिलने के लिए पहुंचा था. यहां से दोनों जब बाहर निकले तो घात लगाकर बैठे पांचों लोगों ने बुद्धिनाथ झा को पकड़ लिया और उसे अपने साथ चौधरी नर्सिंग होम की तरफ ले गए. पुलिस के मुताबिक यह तमाम जानकारी पूर्णकला देवी काफी देर तक छिपाए रही. लेकिन बाद में उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने यह सब उगल दिया.

परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने बुद्धिनाथ का मोबाइल ट्रेस किया, तो बेनीपट्टी थाने से पश्चिम करीब 5 किलोमीटर की दूरी पर बेतौना गांव में 10 तारीख की सुबह 9 बजे के करीब में अंतिम बार मोबाइल ऑन हुआ था, यह बताया गया. बुद्धिनाथ का फोन ट्रेस करते हुए पुलिस आरोपी नर्स पूर्णकला देवी तक पहुंची. पुलिस ने पूर्णकला देवी के साथ बुद्धिनाथ की हत्या में शामिल आरोपी रौशन कुमार साह, बिट्टू कुमार पंडित, दीपक कुमार पंडित, पवन कुमार पंडित और मनीष कुमार को गिरफ्तार किया है.

पुलिस इस मामले में सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है, और जल्द ही हत्या की वजह का पूरी तरह पर्दाफाश हो जाएगा. बता दें कि नौ नवंबर को अचानक लापता होने के दो दिन बाद 11 नवंबर को बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के उड़ेन गांव में स्टेट हाइवे 52 के पास सड़क के किनारे झाड़ियों में लगभग 25 वर्षीय एक युवक का अधजला शव बरामद हुआ. शव बोरे में बंद कर फेंका हुआ था, जिसकी पहचान बुद्धिनाथ झा के रूप में हुई थी.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.