City Post Live
NEWS 24x7

लखीसराय में 50 लाख का शराब हुआ बरामद, पुलिस कर रही कार्रवाई

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब माफिया शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाते हुए आसानी से शराब की बड़ी खेप लाकर लाखों कमा रहे हैं. और सरकार शराबबंदी कानून का गाना गा रही है. दरअसल मामला लखीसराय जिले के बड़हिया थाना क्षेत्र स्थित दरियापुर गांव का है. जहां शराब माफिया काफी सक्रिय है.

नए साल के जश्न के लिए मंगाई गई 50 लाख रुपये की विदेशी शराब को पुलिस ने जब्त कर किया है. बड़हिया पुलिस ने दरियापुर गांव में छापेमारी कर दो घरों से 404 कार्टन विदेशी शराब को जब्त किया है. जब्त शराब में महंगे – महंगे ब्रांड के शराब भी शामिल हैं. वहीं एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि, एसपी सुशील कुमार के निर्देश पर नए साल को लेकर जिले में चौकसी बढ़ा दी गई है.

इसी क्रम में बड़हिया पुलिस ने दरियापुर गांव में छापेमारी कर पंजाबी मंडल एवं भाशो सिंह के घर में छुपाकर रखे गए कुल 9,641 बोतल विदेशी शराब जब्त किया है. जब्त शराब की कीमत 50 लाख रूपये बताई जा रही है. एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि, पुलिस इस नेक्सस का पता लगा रही है और नए साल को लेकर शराब तस्करों पर भी पैनी नजर रखे हुए है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.