तमिलनाडु से जान-बचाकर भागे 50 मजदूर पहुंचे बिहार.
विधान सभा में हुआ हंगामा,घर , सीएम बोले-जांच को आज तमिलनाडु जाएगी अधिकारियों की टीम.
सिटी पोस्ट लाइव : तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर लगातार हो रहे हमले के बाद वहां से मजदूरों का लौटना शुरू हो गया है. तमिलनाडु से आने वाली ट्रेन एर्नाकुलम एक्सप्रेस से गुरुवार की शाम 50 से अधिक की संख्या में मजदूर झाझा स्टेशन पर उतरे. बिहारी मजदूरों ने कहा कि उनके ऊपर हमला हुआ है और लगातार हो रहा है.उन्हें वहां से भगाया जा रहा है. लेकिन राजनेता और पुलिस कह रही है कि सब गलत है .अपना रोजगार और पैसा छोड़कर हमें लौटना पड़ा है.
हमले में मारे गए धधौर गांव के पवन के परिजन नाराज है. मृतक के भाई नीरज कहते हैं कि घटना के बाद सिर्फ बयानबाजी हो रही है. लेकिन पीड़ित परिवार से हकीकत जानने अब तक कोई जनप्रतिनिधि या पदाधिकारी नहीं आया है.
जमुई के दीनू कुमार तांती ने कहा, भागे नहीं, भगाए गए हैं हम. पुलिस के सामने बिहारी युवकों की पिटाई की गई, लेकिन पुलिस ने उन्हें नहीं रोका. मेहनत के कारण कंपनी के मालिक बिहारी मजदूरों को रखना पसंद करते हैं जो स्थानीय लोगों को नागवार लगता है. इसी कारण हमले हो रहे हैं. स्थानीय महिलाएं भी बिहारी मजदूरों के विरोध में हैं, महिलाएं मेरा देश छोड़ा का नारा लगाती हैं.तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हमले के मामले में लगातार दूसरे दिन सदन में जोरदार हंगामा हुआ.बीजेपी विधायकों ने वेल में पहुंच कर नारेबाजी की. जीवेश मिश्रा ने रिपोर्टर्स टेबुल पर फाइल पटका. उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष के बीच हुई तीखी बहस हुई.बीजेपी सदस्य नारेबाजी करते हुए वॉकआउट कर गये. दूसरी तरफ, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डीजीपी और मुख्य सचिव को बुलाकर पूरे मामले की जांच के लिए एक टीम शनिवार को तमिलनाडु भेजने का निर्देश दिया.
तमिलनाडु जाने वाली टीम में 4 अफसर होंगे.इस टीम का नेत्रित्व ग्रामीण विकास विभाग के सचिव बाला मुरूगन डी. करेंगे. मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में तय हुआ कि बड़े अफसरों की यह 4 सदस्यीय टीम तमिलनाडु के उस प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेगी. टीम प्रभावित इलाकों में रह रहे बिहार के लोगों एवं स्थानीय प्रशासन से बातचीत करेगी.
Comments are closed.