रिश्वत वसूलते पकडे जाने पर दरोगा समेत 5 पुलिसकर्मी गिरफ्तार

City Post Live

रिश्वत वसूलते पकडे जाने पर दरोगा समेत 5 पुलिसकर्मी गिरफ्तार

सिटी पोस्ट लाइव : कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने में जुटे पुलिस महकमे के अधिकारियों के ऊपर गाज गिराने लगी है.छपरा जिले के एसपी  ने पाचं भ्रष्ट  पुलिसकर्मियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर दी है. एसपी हर किशोर राय ने तीन पुलिसकर्मियों को ट्रक ड़्राइवर से वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.एक एएसआई समेत 2 पुलिसकर्मियों को डयूटी में कोताही बरतने के आरोप में सस्पेंड कर दिया है.

खबर के अनुसार जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र के मटिहन चौक के पास एएसआई बैजू शर्मा, होमगार्ड चालक रामजीत सिंह, एसएपी जवान मो अलाउद्दीन अंसारी, प्रेम कुमार यादव और गयाश्वर ट्रक ड्राइवरों से वसूली कर रहे थे. अपने अधिकारियों की ड्यूटी का जायजा लेने निकले एसपी ने इन्हें रंगे हाथ ट्रकों से वसूली करते धर दबोचा.एसपी ने उन्हें वसूली के आरोप में वहीँ गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेंज दिया.

एएसआई अर्जुन प्रसाद, ड्राइवर कांस्टेबल पंकज कुमार और 2 एसएपी कांस्टेबल को कार्य में कोताही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया.बताया जा रहा है कि इन सभी की मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के इलाके में डयूटी लगी थी. इलाके में ट्रैफिक जाम की खबर मिलने पर जब एसपी ने वहां जांच की तो पता चला कि इस इलाके में तैनात ये सभी पुलिसकर्मी डयूटी के दौरान  एकांत स्थान पर सो रहे थे. एसपी ने कार्रवाई करते हुए इन सभी को सस्पेंड कर दिया.

एसपी की इस कारवाई से पुलिस महकमे में हडकंप मचा हुआ है. गौरतलब है कि खुद डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय लगातार थानों का औचक निरिक्षण कर रहे हैं. रेंज-हाथ पुलिसवाले पकडे जा रहे हैं . उनके खिलाफ कारवाई हो रही है. डीजीपी के इस अभियान को आगे बढाने में अब जिले के एसपी भी जुट गए हैं.

TAGGED:
Share This Article