City Post Live
NEWS 24x7

बेगूसराय : एसपी ने पुलिस बैरक में की छापेमारी, 5 कार्टून शराब के साथ 5 पुलिस जवान गिरफ्तार

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

बेगूसराय : एसपी ने पुलिस बैरक में की छापेमारी, 5 कार्टून शराब के साथ 5 पुलिस जवान गिरफ्तार

सिटी पोस्ट लाइव : शराबबंदी के खिलाफ बेगूसराय पुलिस लगातार अभियान चला रही है.  जबकि कुछ पुलिस वाले इस शराबबंदी अभियान पर पलीता लगाने में जुटी है. इसी क्रम में एसपी अवकाश कुमार ने पुलिस बैरक में ही छापेमारी करने जा पहुंचे. जहां 5 कार्टून शराब के साथ 5 पुलिस जवान को गिरफ्तार किया गया. एसपी को सूचना मिली थी कि मुफसिल थाना के पुलिस बैरक में पुलिस जवान पीने के लिए शराब की कई कार्टून छिपा कर रखे हैं. इस सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर 5 कार्टून शराब को बरामद किया है.

इसके साथ ही सैफ जवान रविंद्र कुमार, राजदेव सिंह और होमगार्ड जवान सुरेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार सिंह और दीपक कुमार सिंह को गिरफ्तार किया. बता दें मुफस्सिल थाना पुलिस ने 17 जनवरी की रात हनुमानगढ़ी में छापेमारी कर शराब बरामद किया था. गिरफ्तार सिपाही के द्वारा छापेमारी स्थल से ही शराब गायब कर दिया और उसको बैरक में रखे हुए था. एसपी ने इस दौरान मालखाना में भी छापेमारी की जहां 17 जनवरी को बरामद शराब में से 1 कार्टून शराब ज्यादा मिला है. इसको लेकर जांच अधिकारी से स्पष्टीकरण की मांग की गई है.

गौरतलब है शराब पिने और रखने के लिए पुलिस बैरक से सेफ और सुरक्षित जगह कहीं और हो नहीं सकती थी. ऐसे में पुलिस जवानों ने छापेमारी के दौरान कुछ कार्टून चोरी कर बैरक में रख देते थे. और शराब का आनंद बड़े मजे से उठाते थे. जाहिर है बिहार में शराबबंदी लागू है, लेकिन लगातार शराब कारोबार का काला खेल जारी है. जिसपर पुलिस लगाम लगाने में असफल साबित हो रही है. वहीं अब पुलिस जवान की गिरफ़्तारी ने पुलिस को ही सकते में डाल दिया.

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट  

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.