City Post Live
NEWS 24x7

41 बेटियों के साथ बलात्कार, PMCH के मेडिकल रिपोर्ट में खुलासा

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव ( अंजलि श्रीवास्तव ) : बिहार के मुजफ्फरपुर के सरकारी महिला अल्पावास में लड़कियों के साथ दुष्कर्म किये जाने के मामले में अब एक बड़ा खुलासा हो गया है.बच्चियों के मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार 41 लड़कियों के साथ रेप हुआ है.पटना मेडिकल कालेज एवं अस्पताल  प्रशासन ने मुजफ्फरपुर पुलिस को 47 लड़कियों की मेडिकल रिपोर्ट भेज दी है. 41 लड़कियों के रेप की  पुष्टि हुई है  जिसमें 38 लड़कियां 14 वर्ष से कम उर्म की  हैं और इनमे  से तीन लड़कियां मां बनने वाली हैं.अस्पताल के मेडिकल रिपोर्ट में यह सनसनीखेज खुलासा हुआ है कि सभी लड़कियों का यौवन उत्पीडन हुआ है. पीएमसीएच अधीक्षक डॉ. राजीव रंजन सिन्हा ने बताया कि रिपोर्ट गोपनीय है जिसे पुलिस को भेज दी गई है.अब यह रिपोर्ट  न्यायालय के समक्ष रखा जायेगा.

गौरतलब है टाटा इंस्टीच्यूट की संस्था कोशिश के द्वारा  मुजफ्फरपुर स्थित बालिका गृह  का ऑडिट किया गया था. इसमें बालिकाह गृह में यौन हिंसा का खुलासा किया गया था. 31 मई को मुजफ्फरपुर जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक दिवेश कुमार शर्मा ने महिला थाने में अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी.लेकिन उस समय ये खुलासा नहीं हुआ था कि कितनी लड़कियों के साथ रेप हुआ है.

पुलिस ने बालिका गृह के संरक्षक ब्रजेश ठाकुर व सात महिलाओं को अप्राथमिकी अभियुक्त बनाते हुए तीन जून को गिरफ्तार किया था. घटना के सिलसिले में और भी कई गिरफ्तारियां की गईं थीं. मुजफ्फरपुर से खबर आयी है कि समाज कल्याण विभाग के एक अधिकारी के अग्रिम जमानत को कोर्ट ने खारिज कर दिया है. दूसरी ओर मधुवनी बालिका गृह से जो लड़की तीन दिन पहले गायब हुई है ये वही लड़की है जिसने मुजफ्फरपुर बालिका गृह से ब्रजेश ठाकुर पर रेप करने का आरोप लगाया था.

टाटा इंस्ट्टीयूट ऑफ सोशल साइंसेस द्वारा कराये गये सोशल आंडिट रिपोर्ट के अनुसार बिहार में काम कर रहे 13 संस्थानों पर गम्भीर आरोप हैं. लेकिन उन संस्थानों पर अभी तक कोई कारवाई नहीं हुई है.सिटी पोस्ट के रिपोर्ट के अनुसार छपरा, मोतिहारी और भागलपुर में भी इस तरह की शिकायतें हैं.लेकिन ख़ास बात ये है कि अभीतक वहां कोई कारवाई नहीं की गई है. सूत्रों की मानें तो इस मामले में एक बिहार सरकार के मंत्री के सलिप्त होने की बात सामने आ रही है.

मुजफ्फरपुर बालिका गृह में लड़कियों के साथ हुए उत्पीडऩ के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम भी मुजफ्फरपुर पहुंची थी. आयोग की  सदस्य सुषमा साहू एवं राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणी मिश्रा ने भी मुजफ्फरपुर जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया था. आयोग की टीम ने अपनी रिपोर्ट में बालिका गृह पर सवाल उठाए थे.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.