सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में शराबबंदी को लेकर पुलिस एक्टिव है. लगातार शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है. होटल से लेकर दुकानों तक पुलिस छानबीन कर शराब पकड़ने में लगी हुई है. इसी कड़ी में पुलिस को फिर एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया में दिल्ली से लाए जा रहा एक ट्रक विदेशी शराब पकड़ा है. जब्त किये गए शराब का मूल्य बारह लाख रुपया से अधिक है.
बेतिया-मोतिहारी नेशनल हाइवे 727 पर मझौलिया थाना क्षेत्र के नानोसती चौक के पास मद्य निषेध विभाग पटना और मझौलिया थाना की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में एक ट्रक विदेशी शराब बरामद किया है. शराब कारोबारी साइलेंट जेनरेटर की आड़ में विदेशी शराब को ट्रक में भर कर बेतिया ला रहे थे. लेकिन पुलिस प्रशासन ने शराब तस्करों के मंसूबों को नाकाम करते हुए ट्रक को रोक कर विदेशी शराब को जब्त किया. पुलिस के मुताबिक पश्चिम बंगाल नंबर का यह ट्रक दिल्ली से बेतिया होते हुए मोतिहारी की तरफ जा रहा था.
बता दें इससे पहले वैशाली में पुलिस ने ट्रक से शराब जब्त की थी. पुलिस ने हाजीपुर शहर के बीचो-बीच राजेंद्र मोड़ के पास एक ट्रक को रोका. जांच हुई तो ट्रक शराब से भरी मिली. ट्रक में केमिकल की बोरियां भरी थी और बोरियों के बीच टेट्रा पैक शराब की खेप छुपा कर रखी गई थी. भारी मात्रा में शराब बरामदगी की खबर उत्पाद विभाग को दी गई , जिसके बाद पटना से मध्य निषेध की टीम और उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने जब्त ट्रक और शराब की जाँच करते दिखे.
Comments are closed.