सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के सिवान में सात नवंबर को तीन युवक घर से छठ की खरीदारी करने निकले थे. लेकिन आज 5 दिन बीत जाने का बाद भी उनका कोई पता नहीं चला था. बताया जा रहा है कि ये तीनों जिस स्कॉर्पियों कार से गए थे, उसे गोपालगंज जिले के मीरपुर थाना इलाके से बरामद किया गया है. तीनों युवक पांच दिन पहले घर से छठ पूजा का सामान लाने की बात कह कर निकले थे, लेकिन अभी तक इनका कुछ अता-पता नहीं है. अनहोनी की आशंका को लेकर युवकों परिजन काफी परेशान हैं. उनका रो-रो कर बुरा हाल है.
बताया जाता है कि जिस स्कॉर्पियो कार से तीनों गए थे, उसे गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के सबेया हवाई अड्डा के पास से पुलिस ने बरामद किया है. उनका फोने भी स्विच ऑफ आ रहा है. हालांकि पुलिस ने जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. इस मामले में 3-4 लोगों को उठाकर पुलिस पूछताछ कर रही है. लेकिन अब तक इस मामले में कुछ पता नहीं चल पाया है.
सिवान एसपी अभिनव कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. अनुसंधान किया जा रहा है. एसआईटी का गठन किया गया है. तीन युवकों के इस तरह से गायब होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. इस मामले में सिवान नगर थाना और हुसैनगंज थाने में अपहरण की आशंका जताते हुए प्राथमिकी भी दर्ज की गई है.
लापता युवक विशाल सिंह (नगर थाना क्षेत्र, रामनगर) सुमित कुमार उर्फ अंशु (हुसैन गंज थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर गांव) और परमेंद्र यादव (जीरादेई थाना क्षेत्र) के रहने वाले हैं. शहर के पैगंबरपुर निवासी उपेंद्र सिंह ने हुसैनगंज थाना में लिखित आवेदन देकर अपने पुत्र सुमित कुमार सिंह उर्फ अंशु सिंह के गायब होने की सूचना दी है. उन्होंने पुलिस से खोजबीन करने की गुहार लगाई है.
Comments are closed.