सिटी पोस्ट लाइव : समस्तीपुर जिले के विभिन्न कांडा में सजा काटने, जेल जाने वाले समस्तीपुर के मुफसिल थाना के 2 अपराधी और एक कल्याणपुर के जटमलपुर का है। सभी अपराधी भुई धारा में गोलू उर्फ सन्नी के नवनिर्मित आवास में जिला में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है. ये सुचना पुलिस को मिली, इसी गुप्त सूचना पर सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार ने एसआइटी का गठन कर छापेमारी किया तो घर से 3 कुख्यात अपराधी हथियार, गोली, मोबाइल, लॉक खोने वाला चाभी के साथ गिरफ्तार किया गया। सभी अपराधी लूट कांड में जेल जा चुका है।
सन्नी और शुभम उजियारपुर में ऑर्गन लूटकांड में वांछित है जो 25 -4- 21 का है। पहला बाइक लूटकांड में जेल जा चुका है अविनाश कुमार पिता देव नारायण ग्राम आदर्श नगर भुईधारा का है।दूसरा हीरा ज्वेलर्स लूटकांड में जेल जा चुका है शुभ सिंह पिता राकेश सिंह ग्राम मोहनपुर नक्कू स्थान के पीछे दोनो मुफसिल थाना का रहने वाला है। तीसरा पॉलिवल ड्रग लूट कांड में जेल जा चुका है सन्नी कुमार पिता रामचंद्र महतो थाना कल्याणपुर के जटमरपुर का है वर्तमान में बारहपत्थर में रहता था।
समस्तीपुर नवीन कुमार वर्मा की रिपोर्ट