City Post Live
NEWS 24x7

हरियाणा से जूते-चप्पलों के बीच छिपाकर लाई जा रही थी 242 पेटी विदेशी शराब

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

हरियाणा से जूते-चप्पलों के बीच छिपाकर लाई जा रही थी 242 पेटी विदेशी शराब

सिटी पोस्ट लाइव : भोजपुर पुलिस को शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है. जिले की मुफ्फसिल थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर हरियाणा नम्बर ट्रक पर लोडेड 242 पेटी विदेशी शराब के कार्टन के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दरअसल मुफस्सिल थानाक्षेत्र के बलुआं गांव में रविवार की देर रात पुलिस ने छापेमारी कर हरियाणा नंबर के चप्पल से लदे ट्रक की तलाशी ली. ट्रक में ऊपर तो ब्रांडेड कंपनी के चप्पल का 80 कार्टून रखा हुआ था और उसके नीचे शराब के कुल 242  कार्टन छुपाए गए थे. जब्त कार्टन से 6216 बोतल हरियाणा मेड शराब बरामद की गई है.

विदेशी शराब की इस बड़ी खेप की बरामदगी के बाद जिले के शराब माफियाओ में हड़कंप मच गया है. पुलिस कप्तान अवकाश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि हरियाणा नम्बर ट्रक पर जूता-चप्पल के कार्टन के नीचे शराब की बड़ी खेप को आरा लाया जा रहा है. सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मुफ्फसिल थानाध्यक्ष को छापेमारी करने का निर्देश दिया गया.

जिसके बाद एएसपी अॉपरी नितिन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने वहां छापेमारी की. बरामद शराब का बाजार मूल्य करीब बीस लाख रुपये आंका जा रहा है. शराब लदे एक ट्रक को जब्त कर लिया गया है. दो.आरोपित पकड़े गए है.  पुलिस ने बताया कि इस मामले में ट्रक के ड्राइवर हरियाणा के महेन्द्र गढ़ जिले के डिकरोता गांव निवासी धर्मवीर एवं आरा मुफस्सिल थाना के दौलतपुर निवासी पप्पू साह को गिरफ्तार किया गया है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.