गरिमा मल्लिक पटना SSP, मनु महाराज मुंगेर DIG, कुंदन कृष्णन बने ADG हेडक्वार्टर
बिहार सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के 23 पदाधिकारियों का कर दिया है तबादला
गरिमा मल्लिक पटना SSP, मनु महाराज मुंगेर DIG, कुंदन कृष्णन बने ADG हेडक्वार्टर
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के 23 पदाधिकारियों का स्थानांतरण — पदस्थापन किया है. गरिमा मलिक को पटना का एसएसपी बनाया गया है. मनु महाराज मुंगेर के डीआईजी बने हैं. अमित कुमार को एडीजे रेल बनाया गया है. कुंदन कृष्णन को पुलिस मुख्यालय में एडीजी (हेडक्वार्टर) बनाया गया है.आज मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ डीजीपी समेत करिय वरीय अधिकारियों की देर शाम तक चली बैठक में तबादले की लम्बी लिस्ट तैयार हो चुकी थी. तबादले की अधिसूचना जारी हो चुकी है. गरिमा मल्लिक बिहार कैडर की 2007 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं. दरभंगा के अलावा वह लंबे समय तक गया की एसएसपी भी रह चुकी हैं. यूपी के मेरठ की रहने वाली गरिमा एक कड़क पुलिस अधिकारी मानी जाती हैं.
दरअसल, पटना के एसएसपी को लेकर कई नाम हवा में थे . सबसे अधिक चर्चा में मोतिहारी के एसपी उपेन्द्र कुमार शर्मा और मुजफ्फरपुर के एसएसपी मनोज कुमार का नाम था. लेकिन मुहर लगी है, उस नाम पर जो चर्चा में ही नहीं था. वैसे मनु महाराज ने बतौर पटना एसएसपी जो लम्बी लाइन खिंची है, वह किसी भी अधिकारी के लिए एक बड़ी चुनौती है. दिनरात सड़क पर नजर आनेवाले मनु महाराज को अब मुंगेर को सँभालने की जिम्मेवारी मिल रही है वहीँ उनकी जगह गरिमा मल्लिक को पटना यानी बिहार की राजधानी को सँभालने की सबसे बड़ी चुनौती मिली है.
तबादले की पूरी सूची नीचे देखें :
Comments are closed.