पकडे गए दो तस्कर, 2 किलो सोना वरामद, बेल्ट में छुपाकर रखा था सोने की बिस्कुट

City Post Live

पकडे गए दो तस्कर, 2 किलो सोना वरामद, बेल्ट में छुपाकर रखा था सोने की बिस्कुट

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में अपराध तो बढ़ा  ही है. हत्या, लूट की घटनाएं तो बढ़ी ही हैं साथ ही तस्करी के नए नए तरीके सामने आ रहे हैं. पुलिस ने सोने के तस्करों को पकड़ा है. जिस तरह से ये तस्कर पकडे गए हैं, पुलिस भी उनके तस्करी के अंदाज से हैरान परेशान है. पटना के राजेंद्रनगर रेलवे स्टेशन पर दो लोगों को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने धर दबोचा. जब उनकी तलाशी ली गई तो पुलिस को मायूसी हाथ लगी, क्योंकि उनके पास से कुछ नहीं मिला.

लेकिन, जैसे ही पुलिस ने उनके पैन्ट में लगा बेल्ट देखा तो देखकर हैरान रह गई.दोनों युवकों के पैन्ट में लगे बेल्ट से दो किलो सोना बरामद किया गया. दोनों ने अपने-अपने बेल्ट में एक-एक किलो सोने के बिस्कुट चिपकाकर रखा था.पटना पुलिस को सूचना मिली कि बांग्लादेश से सोना लाकर पटना में खपाया जा रहा है. अभी राजेंद्रनगर स्टेशन से कुछ लोग सोना लेकर उतरे हैं. ये लोग सोना पटना में खपाने वाले हैं. सूचना मिलने के बाद तत्काल टीम स्टेशन पहुंची तो वहां पर प्लेटफार्म नंबर 4 पर ओवरब्रिज के पास दो संदिग्ध लोग खड़े थे.पुलिस की टीम ने उन दोनों को हिरासत में ले लिया तो पूछताछ में दोनों ने अपना नाम पटना निवासी राकेश कुमार और मनोज गुप्ता बताया. जब इनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से कुछ भी नहीं मिला.

डीरआई विभाग के अधिकारी परेशान थे क्योंकि उन्हें याग गुप्त सूचना बहुत ही  विश्वसनीय मुखबिर के जरिये मिली थी. पुलिस को ये हजम नहीं हो रहा था कि इनके पास कुछ भी नहीं होगा. जब टीम ने उनके कपड़े हटाकर देखा तो वो लोग दंग रह गए. बेल्ट में सोने के बिस्कुट फंसा रखे थे. दोनों आरोपियों ने अपने पास एक-एक किलो सोना छिपा रखा था, जो टीम ने बरामद कर लिया

अब पुलिस इन दोनों तस्करों से पूछताछ कर सोने के तस्करी के नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है. पुलिस के अनुसार बंगला देश से बड़े पैमाने पर सोने की तस्करी हो रही है. पटना इसका एक बड़ा बाज़ार बन चूका है.अब पुलिस ईन तस्करों के जरिये उन व्यापारियों की गर्दन दबोचने की तैयारी में है जो तस्करी के सोने के खरीददार हैं.

Share This Article