15 वर्षीय किशोर फंदे से लटकता मिला, इसी साल बड़े भाई की हो गई थी हत्या
सिटी पोस्ट लाइव : सहरसा सदर थाना क्षेत्र के गौतम नगर मोहल्ले के वार्ड नं.11 के रहने वाले 15 वर्षीय किशोर शुभम सिंह उर्फ गोलू ने पारिवारिक विवाद में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली ।घर के लोगों ने जब झूलती हुई लाश को देखा तो कोहराम मच गया ।आसपास के लोग तुरन्त जमा हो गए और लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी ।मौके पर सदर थाना की पुलिस ने पहुंचकर पहले तो लाश को अपने कब्जे में लिया फिर उसका पोस्टमार्टम करवाकर लाश को मृतक के परिजनों को सौंप दिया .मृतक शुभम उर्फ गोलू सिंह अपने एक भाई अन्नू सिंह के साथ अपने माता-पिता के साथ रहता था ।मृतक गोलू के पिता उमेश प्रसाद सिंह सहरसा जिले के जमुनियां गाँव के रहने वाले हैं और सरकारी कर्मचारी हैं ।
इस घटना से मृतक के गाँव जमुनिया सहित मुहल्ले में मातम पसरा हुआ है ।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक ने अपने माता-पिता से 5 हजार रुपये की मांग की थी लेकिन माता-पिता अभाव की वजह से उतने रुपये तुरन्त नहीं दे पाए थे ।इसी आक्रोश में शुभम ने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे दिया ।आपको यह जानकारी देना सबसे महत्वपूर्ण है कि इसी वर्ष 18 जून को मृतक गोलू के बड़े भाई सत्यम उर्फ मन्नू सिंह की हत्या अपराधियों ने कर दी थी ।मन्नू सिंह छातापुर के भाजपा विधायक नीरज कुमार बबलू के करीबी थे ।हाई प्रोफाइल उस हत्याकांड के सारे मुख्य अपराधी जेल भेजे जा चुके हैं ।लेकिन उस कांड का चश्मदीद गवाह गोलू सिंह था,जिसने आज अपनी ईहलीला खुद से खत्म कर डाली ।
सूत्रों की मानें तो गोलू सिंह की संगति भी आपराधिक तत्वों से थी और वह नशे का भी आदी था ।दो भाइयों की मौत के बाद,अब घर का एक चिराग सिर्फ अन्नू सिंह है,जो खुद आपराधिक प्रवृति का है और हाल ही में वह जेल से निकला है ।हद की बात तो यह है कि मृतक के माता-पिता बेहद शालीन और सामाजिक हैं ।आखिर उनके साथ ईश्वर ने ऐसा क्यों किया ? लोग यह सवाल एक-दूसरे से कर रहे हैं ।अब सारी जिम्मेवारी अन्नू सिंह पर है कि वह अपना आचरण बदलकर समाज की मुख्यधारा में आये और अपने अभागे माता-पिता का कांधा बने ।इस मामले में सदर एसएचओ आर.के.सिंह ने कहा कि यह मामला पूरी तरह से आत्महत्या का है लेकिन पुलिस हर बिंदु पर जाँच कर रही है ।
सहरसा से पीटीएन न्यूज मीडिया ग्रुप के सीनियर एडिटर मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
Comments are closed.