पटना में एयरलाइंस के शाखा प्रबंधक के घर 15 लाख की चोरी
पटना के राम कृष्णा नगर थाने में बुधवार को मामला दर्ज, हफ्ते भर में चोरी की दूसरी बड़ी घटना.
सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना में अर्थ-व्यवस्था चरमरा गई. इसका असर जन-जीवन पर साफ़ दिखाई दे रहा है.लोगों की नौकरियां जा रही हैं और चोरी लूटपाट की वारदातें बढ़ रही हैं. बिहार की राजधानी पटना में पिछले एक सप्ताह के अंदर राम कृष्णा नगर थाने के दो जगहों पर चोरों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. सोमवार को चोरों ने रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र के नंदलाल छपरा में एक एयरलाइंस कंपनी में शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत विकास कुमार के घर भीषण चोरी को अंजाम दे दिया है.पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है लेकिन अबतक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.
जिनके घर चोरी हुई है उनका नाम विकास है. वो अपने पैतृक गांव गए हुए थे, इस दौरान उनके घर पर कोई नहीं था. इसका फायदा उठाते हुए चोर मेन गेट को लांघकर अंदर घर में घुस गए. घर के सारे दरवाजे का ताला तोड़ दिया. तीनों चोर मुंह पर मास्क और सिर को कपड़े से कवर किये हुए थे. पीड़ित प्रबंधक के घर से करीब 15 लाख की सम्पति की चोरी इन तीनों ने कर ली, जिसमें सोने के गहने और 50 हज़ार नगद है. जब पीड़ित अपने पैतृक गांव से घर पहुंचे तो उनके होश उड़ गये. चोरी की सारी घटना घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. रामकृष्णा नगर थाने में मामला दर्ज हो चूका है. पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई है.
Comments are closed.