समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में 13 वर्षीय किशोर की रहस्यमय मौत
सिटी पोस्ट लाइव : समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में 13 वर्षीय किशोर की रहस्यमई मौत के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई. इस मामले में किशोर के मामा ने किशोर की सौतेली मां पर हत्या का आरोप लगाया है. दरअसल रविवार देर रात 13 वर्षीय आलोक की रहस्यमई मौत हो गई. जब घरवालों ने सुबह कमरे में उसे जगाने पहुंचे तो पाया कि आलोक की मौत हो चुकी है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई. सुचना दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों और स्थानीय लोगों ने पूछताछ में जुटी है. वहीं इस मामले में मृतक किशोर के मामा ने उसकी सौतेली माँ को जिम्मेवार बताया है.
जानकारी के मुताबिक छह-सात महीने पूर्व विक्रम कुमार देव ने मिर्जापुर मैं 10 कट्ठा जमीन रजिस्ट्री अपनी दूसरी पत्नी संगम कुमारी के नाम से करवाया था. जिसे लेकर आलोक के ननिहाल वालों ने ऐतराज जताते हुए कहा कि आप सिर्फ अपनी दूसरी पत्नी के बारे में क्यों सोंचते हैं. उस जमीन में आलोक का भी हिस्सा है. ननिहाल वालों ने पिता विक्रम से कहा था कि जमीन को बेटे के नाम से कर दें ताकि उसे भविष्य में इसका फायदा मिल सके. आलोक के मामा ने आरोप लगाया है कि उसी दिन के बाद से उसकी सौतेली मां के नजरों में 13 वर्षीय आलोक खटकने लगा था.आलोक के मामा ने विक्रम कुमार देव और उसकी पत्नी संगम कुमारी के खिलाफ सडयंत्र रच कर हत्या करने का मामला दर्ज करवाया है. बता दें मृतक किशोर मुजफ्फरपुर के एक आवासीय विद्यालय में रहकर पढ़ाई करता था. गर्मी की छुट्टियों में वो अपने घर आया था. जिसके बाद वो अपने ननिहाल चला गया. आलोक ननिहाल से 1 दिन पहले अपने घर बरहेतता आया और रात में उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि इस मामले में जांच की जा रही है. जिसके बाद ही साफ़ हो पायेगा कि इस मौत के पीछे क्या कारण है.
समस्तीपुर से नवीन कुमार वर्मा की रिपोर्ट