कैमूर : कार से सवा करोड़ रुपए बरामद, जांच-पड़ताल में जुटी है पुलिस
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में पुलिस ने सवा करोड़ रुपये कैश के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. कैमूर (Kaimur Police) जिले की मोहनिया थानें की पुलिस ने एक करोड़ 25 लाख रुपए के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. मोहनिया पुलिस होली को लेकर शराब की जांच के संबंध विशेष अभियान (Special Drive) चला रही है. इसी जांच के दौरान वाहन चेकिंग के क्रम में पुलिस की नजर एक स्विफ्ट डिजायर (Swift Dzire) गाड़ी पर पड़ी. जब गाड़ी की जांच ली गई तो इस दौरान उसमें 1 करोड़ 25 लाख रुपए मिले.
पुलिस के अनुसार जिस गाड़ी से पैसा बरामद किया गया है वो बंगाल नंबर की है. कैमूर के एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि एनएच 2 पर होली को लेकर विशेष जांच अभियान चल रहा है. इसी क्रम में मोहनिया पुलिस को ये सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गाड़ी में बैठे दोनों लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था जो सही जानकारी नहीं दे पाए हैं.उन्होंने बताया है कि हिरासत में लिए गए लोगों के मुताबिक ये पैसे इंडिया साड़ी और कंपनी के हैं लेकिन वो पुलिस को सही जवाब नहीं दे सके हैं. सही जवाब नहीं मिलने के कारण पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और भेजने की तैयारी में है.
गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम शाहनूर मलिक और एसके जाहिद हुसैन बताया जाता है. पुलिस ने कैश बरामदगी को लेकर आयकर विभाग के अधिकारियों को भी सूचना दी है. पकड़े गये युवकों की में जाहिद हुसैन हुगली और शहनूर मलिक मेदनीपुर का रहने वाला है रूप में हुई है. दोनों के मुताबिक मेदनीपुर में फर्नीचर का व्यवसाय चलाने वाले नूर हसन ने पिछले 24 फरवरी को इसी कार से दोनों लोगों को बनारस के लिए भेजा था.सवाल ये भी उठ रहा है कि कहीं ये चुनाव में इस्तेमाल तो नहीं होना था.किसी नेता जी का पैसा तो नहीं था.
विकाश चन्दन की रिपोर्ट
Comments are closed.