City Post Live
NEWS 24x7

मुजफ्फरपुर की स्वाधार गृह से 11 महिलायें गायब, महिला थाने में मामला दर्ज

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन उत्पीडन मामले के बाद अब छोटी कल्याणी स्थित स्वाधार गृह से 11 महिलाओं के गायब हो जाने का मामला सामने आया है. यह संस्था भी उस बालिका गृह के पास स्थित है, जहाँ यौन उत्पीडन का मामला सामने आया है.खबर के अनुसार बालिका गृह में यौन उत्पीडन का मामला सामने आने के बाद इस गृह में रहनेवाली सभी 11 महिलायें गायब हैं. वहां उनकी देखभाल के लिए तैनात कर्मचारी भी गायब है.

मुजफ्फरपुर के समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक दिवेश कुमार शर्मा ने महिला थाने में 11 महिलाओं के गायब हो जाने का मामला दर्ज कराया है. यहाँ भूली भटकी महिलाओं को रखा जाता था.ये महिला केंद्र भी ब्रजेश ठाकुर की संस्था ही चलाती थी.महिला थाने में दर्ज एफआईआर में सेवा संकल्प एवम विकास समिति के संचालक ब्रजेश ठाकुर और अन्य को आरोपी बनाया गया है.

सबसे बड़ा सवाल, यहाँ से महिलायें अचानक कहाँ गायब हो गईं? कहीं ईन महिलाओं का यौन शोषण तो नहीं हुआ है? महिला थाने की अध्यक्षा मामले की जांच पड़ताल में जुट गई हैं.अभीतक ईन महिलाओं का कोई सुराग नहीं मिला है. यह केंद्र भी ब्रजेश ठाकुर की उस बालिका गृह से सटे चल रहा था, जहाँ बालिकाओं के साथ यौन उत्पीडन का मामला सामने आया है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.