City Post Live
NEWS 24x7

11 कंटेनर में बांग्लादेश ले जा रहे थे गोवंश पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

11 कंटेनर में बांग्लादेश ले जा रहे थे गोवंश पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश

सिटी पोस्ट लाइव : गिरिडीह जिले में गो तस्करी के बड़े मामले का खुलासा हुआ है। पुलिस ने 11 कंटेनर में लदे 370 गोवंश को जब्त किया है। इन्हें बांग्लादेश ले जाया जा रहा था। पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। 250 पशुओं को खरगडीहा और 120 पशुओं को मधुबन गोशाला में रखा गया है। पुलिस को बुधवार देर रात हजारीबाग के बरही जिले से पशु लदे कंटेनर की सूचना मिली थी। इन्हें सरिया में ही रोकने की कोशिश की गई। लेकिन रफ्तार काफी तेज होने के कारण पुलिस रोक नहीं पाई। बिरनी में भी पुलिस सिर्फ तीन कंटेनर ही पकड़ पाई। आठ भाग निकले। बिरनी पुलिस ने जब पीछा किया तो तस्करों ने पुलिस को भी कुचलने की कोशिश की। आखिरकार धनवार पुलिस ने थाने के पास खाली ट्रक को खड़ा कर रोड ब्लॉक कर दिया। और तस्करों को गाड़ियां रोकनी पड़ी।

हर कंटेनर में थे पांच-पांच लोग : इन तस्करों ने पुलिस को बताया कि हर कंटेनर में ड्राइवर, खलासी सहित पांच लोग थे। वे लोग कोलकाता और बांग्लादेश जा रहे थे। इन कंटेनरों पर हरियाणा, छत्तीसगढ़ और नागालैंड के नंबर हैं, जबकि बोलेरो पिकअप झारखंड के नंबर की है। गो तस्करों ने पुलिस को चकमा देने के लिए कंटेनर पर डाक विभाग का लोगो और डाक पार्सल लिखवा रखा था। ऐसे चार कंटेनर जब्त किए गए हैं। तस्करों ने बताया कि डाक पार्सल लिखवाने से किसी को शक नहीं होता।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.