City Post Live
NEWS 24x7

राजधानी में ज्वेलरी शॉप से हुई 1.5 लाख की चोरी, पुलिस बता दुकान में घुसे थे चोर

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: राजधानी में चोर इन दिनों काफी सक्रिय हो गए हैं, आये दिन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसी क्रम में खबर राजधानी पटना से सामने आई है जहां, एक ज्वेलरी शॉप से बदमाशों द्वारा करीब 1.5 लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. यह मामला मोकामा के हाथीदह थाने के औंटा स्थित मां वैष्णवी ज्वेलर्स से हुई है. वहीं, दुकान के मालिक की पहचान शंभू प्रसाद के रूप में हुई है. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.

वहीं, इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, दो व्यक्ति काले रंग के मोटरसाइकिल से आये थे. उन दोनों ने खुद को मोकामा थाने का स्टाफ बताने के साथ ही कहा था कि, उन्हें शादी के लिए कुछ जेवर खरीदने हैं. खबर की माने तो, दुकानदार ने एक डब्बे में 4 जोड़ी कान के टॉप्स, 8 पीस लॉकेट, 40 पीस नथुनी, एक मंगलसूत्र और दस हजार नकद रखे थे. वहीं, दुकानदार डब्बे में रखे जेवर को दिखाने लगा. तब उन्होंने बोला कि आप चोरी का सामान बेचते हैं. साथ ही पुलिस का आई कार्ड भी दिखाया.

इसी दौरान उन दोनों में से एक का फोन बजने लगा और कहा कि, बड़ा बाबू का फोन आ रहा है. इतने में ही दोनों डब्बा लेकर चले गए और दुकानदार को कहा कि, वे सभी जेवरात को थाने में आकर ले जाये. जिसके बाद दुकानदार भी जेवरात लेने के लिए थाने पहुंचा. लेकिन, वहां पहुंचने पर दूकानदार को पता चला कि वे नकली पुलिस थे और असली जेवर को लेकर भाग गए हैं. वहीं, थाने में इस मामले को दर्ज करवाया गया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गयी है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.