सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में अपराधी बेख़ौफ़ हैं.अभी बेगूसराय की शूट आउट की वारदात के झटके से बिहार उबरा भी नहीं था कि 24 घंटे के अंदर भागलपुर जिले से शूट आउट की खबर आ गई.यहाँ भी बदमाशों का बेखौफ अंदाज देखने को मिला है. बदमाशों ने एक व्यापारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसकी हत्या कर दी.बुधवार को बदमाशों ने बेगूसराय में एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. दुसरे दिन भागलपुर में भी व्यापारी को उड़ा दिया.
भागलपुर एसएसपी बाबू राम ने कहा, जिले के नाथनगर में एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. उन्हें 4 गोलियां लगी थीं. हमलावर व्यक्ति की हत्या करने के उद्देश्य से आए थे, आगे की जांच चल रही है. हम उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लेंगे.पुलिस पुरे मामले की छानबीन कर रही है. CCTV फुटेज के जरिए पुलिस अपराधियों की पहचान में जुटी हुई है. जिले से सटे कई अन्य जिलों पटना, लखीसराय, नालंदा, समस्तीपुर, खगड़िया पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है.
मंगलवार का दिन बेगूसराय के लोग कभी भुला नहीं पायेगें.यहाँ अपराधियों ने मौत का जो रियल पब्जी गेम खेला ,वह दिल दहला देनेवाला था.जिले के इतिहास में पहली बार बेखौफ बाइक सवार दो बदमाशों ने 11 निर्दोष लोगों को गोली मार दी. इनमें से एक की मौत घटनास्थल पर हो गई.दिनदहाड़े फायरिंग करने की घटना सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.विपक्ष इसे बिहार में जंगल राज की वापसी बता रहा है .लेकिन मुख्यमंत्री इसे सरकार को बदनाम करने की सोंची समझी साजिश मान रहे हैं.
Comments are closed.