पटना बेउर जेल में अब 1 की जगह 7 क्वारंटाइन वार्ड, नये कैदियों को किया जा रहा क्वारंटाइन
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 64 पर पहुँच गई है. लॉक डाउन और सोशल डिस्टेसिंग के जरिये कोरोना के चेन को तोड़ने की कोशिश जारी है. आमलोगों के बीच जहां सोशल डिस्टेंसिग के पालन के लिए सरकार और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है वहीं अब जेल प्रशासन द्वारा भी इसको लेकर एहतियाती कदम उठाये जा रहे हैं.गौरतलब है कि जेलों में क्षमता से कई गुना जयादा कैदी हैं. ऐसे में वहां संक्रमण का ख़तरा बना हुआ है. जेलों में बंद कैदियों के बीच यह संक्रमण न फैले इसे लेकर जेल में आनेवाले नये कैदियों को क्वारंटाइन वार्ड में रखा जा रहा है.
क्वारंटाइन के लिए जगह कम न पड़े इसे लेकर भी जेल प्रशासन तैयारी में जुटा है.जेलों में अब क्वारंटाइन वार्डों की संख्या बढ़ाई जा रही है.पटना के बुर जेल में नए कैदियों के लिए क्वारंटाइन वार्ड बनाए जा रहे हैं.जेल अधीक्षक के अनुसार कैदियों के खानपान-उनके रहने की व्यवस्था को लेकर विशेष सावधानी बरत रहा है.गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट कोरोना के संक्रमण के खतरे को देखते हुए वैसे कैदियों को जमानत पर छोड़ देने का निर्देश दिया है, जो गंभीर अपराधिक मामलों के आरोपी नहीं हैं.
Comments are closed.