अगले 2 दिनों तक पटना समेत सूबे के कई जिलों में आंधी बारिश का अलर्ट.
सिटी पोस्ट लाइव : पिछले तीन दिनों से बिहार भीषण गर्मी की चपेट में है.गर्म हवाएं चल रही हैं. पंखे भी गर्म हवा दे रहे हैं.इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में विकसित चक्रवात का असर आज सुबह से ही सूबे के कई जिलों में दिखने लगेगा. मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार इस अम्मान चक्रवात की वजह से पटना समेत सूबे के कई इलाकों में बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग के मुताबिक 30 से 50 किमी की रफ्तार से हवा चलेंगी. इसके साथ ही अगले दो दिन तक आंधी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है.
मौसम विभाग का कहना है कि अम्मान साइक्लोन थोड़ा ज्यादा मजबूत है. लेकिन यह ओडिशा और आंध्रप्रदेश के तटों से टकरा रहा है. इस कारण बिहार में इसका बहुत ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा.मौसम विभाग के मुताबिक आज यानि सोमावार से सूबे में तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी.
सुबह से ही पटना समेत कई जिलों में काले बदल आसमान में छाये हुए हैं.उमस बहुत बढ़ा हुआ है.भीषण गर्मी-उमस के बीच आसमान में बादलों के छाये रहने की वजह से बारिश की प्रबल आशंका बनी हुई है.गौरतलब है कि कोरोना संकट के बीच लगातार मौसम के मिजाज में बदलाव आ रहा है.तेज आंधी-तूफ़ान और बारिश का सिसिला जारी है.
Comments are closed.