सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में 1 मई से 18 साल से ऊपर के लोगों का टीकाकरण शुरू नहीं हो पायेगा. राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने ऑनलाइन प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि 18 वर्ष से अधिक के व्यक्तियों का टीकाकरण के लिए निबंधन जारी रहेगा लेकिन एक मई से टीकाकरण का कार्य शुरू नहीं हो सकेगा. जानकारी के अनुसार वैक्सीन की अनुपलब्धता की वजह से 1 मई से टीकाकरण नहीं होगा. राज्य सरकार ने 1 करोड़ वैक्सीन का डिमांड किया था लेकिन कंपनी ने देने से हाथ खडे कर दिये हैं.
गौरतलब है कि बिहार में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है.बढ़ते संक्रमण की वजह से लोग दहशत में हैं.दहशत की वजह अस्पतालों में बेड और दवाइयों की कमी है.लोगों को ये डर सता रहा है कि अगर एकबार बीमार पड़ गये तो किसी कोरोना अस्पताल में जगह मिलेगा या नहीं.अगर जगह मिल भी गया तो दवाइयाँ और ऑक्सीजन मिलेगा या नहीं.
Comments are closed.