City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में फिर मिले कोरोना के दो मरीज, 34 हो गई कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

बिहार में फिर मिले कोरोना के दो मरीज, 34 हो गई कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के लोग खुश थे कि पिछले दो दिनों में कोरोना पॉजिटिव का कोई नया केस सामने नहीं आया है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय दावा कर रहे थे कि पिछले 60 घंटे में कोई नया पॉजिटिव केस नहीं आया है.लेकिन कुछ ही घंटों में उनके दावे का दम निकल गया. बिहार के लोगों की खुशियाँ फुर्र हो गई ये जानकार कि दो नए केस सामने आ गए हैं.अब बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 32 से बढ़कर 34 हो गई है.

मंगलवार को जांच में 2 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिला है. स्वास्थ विभाग के प्रधान सचिव ने संजय कुमार ने बताया कि दोनों महिला मरीज हैं, जिनकी उम्र 45 साल और 22 साल है. ये दोनों पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आयी थीं जो 23 मार्च को मिडिल ईस्ट का ट्रेवल की थीं. इसके पहले कोरोना संक्रमण को रोकने में बिहार की कामयबी की यह अच्‍छी खबर थी कि राज्‍य में बीते दो दिनों से एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिला था.

मंगलवार को अपराह्न काल में भागलपुर स्थित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्‍पताल में इलाज करा रहे कोरोना संक्रमित छह मरीजों में से दो को ठीक होने पर डिस्‍चार्ज कर दिया गया. इसके साथ राज्‍य में स्‍वस्‍थ हो चुके कोरोना मरीजों की संख्‍या 10 हो चुकी है. देर शाम तक चार और मरीजों को डिस्‍चार्ज किए जाने की उम्‍मीद है.लेकिन इस बीच दो नया केस सामने आ जाने से लोगों की चिंता बढ़ गई है. वैसे डॉक्टर पहले ही चेतावनी दे रहे थे कि बिहार में संक्रमण का खतरा अभी बना हुआ है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.