लॉकडाउन के बीच 12 मई से चलेगी ट्रेन, कल से शुरू होगी टिकट बुकिंग.
सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना लॉकडाउन के बीच 12 मई से ट्रेनों का परिचालन शुरू कर देने का भारतीय रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है. 12 मई से देश के 15 महत्वपूर्ण शहरों के लिए 15 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन शुरू करने जा रही है. शुरुआती दौर में इन शहरों के लिए नई दिल्ली जंक्शन से स्पेशल ट्रेनें चलेंगी. इसके साथ ही रेलवे ने यह भी बताया कि कल यानी सोमवार के शाम चार बजे से टिकट की बुकिंग शुरू कर दी जाएगी.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए की गई लॉकडाउन की घोषणा के साथ ही ट्रेनों का परिचालन भी बंद है. रेलवे के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था.रेलवे ने कहा है कि ये ट्रेनें स्पेशल ट्रेन के तौर पर चलेंगी. नई दिल्ली से स्टेशन से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगाँव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी के लिए ट्रेनें खुलेंगी.
आगे और दुसरे शहरों के लिए भी ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जाएगा.आगे कितनी ट्रेनों का परिचालन शुरू हो पायेगा लॉक डाउन के बीच ये फैसला ईन पंद्रह ट्रेनों के परिचालन की सफलता पर निर्भर करेगा.जाहिर है कि अब सरकार लॉक डाउन के बीच जरुरी सेवायें शुरू करने की तैयारी में जुट गई है.
Comments are closed.