बेंगलुरू से खुल चुकी है ट्रेन, कल सुबह दानापुर पहुंच रहे हैं बिहारी
सिटी पोस्ट लाइव : लाॅकडाउन में फंसे बिहार के लोगों के बिहार आने का सिलसिला शुरू हो गया है। बिहारी छात्रों और मजदूर ट्रेनों के जरिए अपने प्रदेश वापस लौट रहे हैं। बिहार के लिए लाॅकडाउन की सबसे पहली ट्रेन 2 मई को जयपुर से चलकर दानापुर पहुंची जिसमें तकरीबन 1200 बिहारी मजदूर पहुंचे। दूसरी ट्रेन कोटा से चलकर आज बरौनी पहुंची जिसमें बिहार के 1187 छात्र सवार थे। अब बेंगलुरू से भी एक ट्रेन कल सुबह दानापुर पहुंच रही है।
यह ट्रेन बेंगलुरू से 3 मई को हीं खुल चुकी है और कल यानि 5 मई की सुबह यह दानापुर पहुंच जाएगी। रेल अधिकारी ने इस बात को कर्फर्म किया है कि बेंगलुरू से ट्रेन खुली है और कल सुबह 8 बजकर दस मिनट पर यह ट्रेन दानापुर पहुंच जाएगी। एक और जानकारी यह है कि जयपुर से आज रात को एक और ट्रेन जयपुर से दानापुर के लिए खुलने वाली थी वेा कैंसिंल हो गयी है। आरजेडी नेता कारी सोहेब ने इसको लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी पर हमला भी किया है।
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है-‘नीतीश कुमार-सुशील मोदी की जोड़ी अपने हीं मजदूरों के साथ यस-नो वाला गेम खेल रही है। अचानक जयपुर से बिहार जाने वाली ट्रेन कैंसिल कर दी गयी। बिहार के डीएमडी के ओएसडी आईएएस बाला मुरूगन ने देर रात अनुमति वापस ले ली। 100 मजदूर भाई परेशान! नीतीश कुमार जी आपको इन मजदूरों से इतनी नफरत क्यों?
Comments are closed.