City Post Live
NEWS 24x7

749 नए मामलों के साथ कुल कोरोना मरीजों की संख्या 13274, देखिए पूरी लिस्ट

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना का बिस्फोट जारी है. प्रदेश अलग-अलग जिलों से मिल रहे कोरोना मरीजों ने सरकार की भी नींद उड़ा दी है. वहीं जिला प्रशासन इसे फैलने से रोकने के लिए लगातार अथक प्रयास में जुटी है. लेकिन ये बीमारी भूत की तरह लोगों का पीछा करने में लगी है. बिहार हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा जारी ताजा आंकड़े डराने वाले हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कुल नए 749 मामले सामने आये हैं, जिसके बाद बिहार में मरीजों का आंकड़ा 13274 पहुंच गया है. वहीँ ठीक होने वालों की संख्या अबतक 9338 बताई गई है.

बता दें कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. कई राजनीतिक पार्टियों ने तो लॉकडाउन फिर से लगाने की मांग तक कर दी है. वहीं सीएम हाउस से जुड़े 60 कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर ने सबके सकते में डाल दिया है. जाहिर है लगातार बढ़ रहे मामलों को लेकर जहां मुजफ्फरपुर में 4 नए कम्यूनिटी ज़ोन घोषित कर दिए गए तो वहीं भागलपुर जिले में कल से 5 दिनों का लॉकडाउन लगाया जा रहा है.

ऐसे में आप और हम समझ सकते हैं कि कोरोना संक्रमण अपने चरम पर है. इसकी रोकथाम के लिए न प्रशासन कुछ कर पायेगी और न सरकार. इससे बचना है तो स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें. तभी बचा जा सकता है. वर्ना सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां और बिना मास्क लगाए, इस बीमारी को निमत्रण देने जैसा है.

देखिए पूरी लिस्ट-

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.