City Post Live
NEWS 24x7

कल 1 दिन के लिए 6 घंटे का होगा विधान सभा का मानसून सत्र.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र महज छह घंटों का होगा. तीन अगस्त को आयोजित मानसून सत्र में दोनों सदनों की एक ही दिन बैठक होगी. दिन के 11 बजे आरंभ हो रहे सत्र के दौरान विधानसभा में पहली पाली में विधायी कार्य होंगे. करीब ढाई सौ करोड़ रुपये का प्रथम अनुपूरक बजट पेश किया जायेगा और उसे पारित कराया जायेगा.  करीब तेरह विधेयक राज्य सरकार की ओर से पेश और उसी दिन पारित भी किये जायेंगे .भोजनावकाश के बाद बाढ़ और कोरोना महामारी को लेकर विशेष वाद विवाद कराया जायेगा.

सोलहवीं विधानसभा की यह आखिरी बैठक होगी. विधान परिषद में भी दिन के 11 बजे विधायी कार्य आरंभ होंगे. दोपहर बाद बाढ़ और कोरोना महामारी पर वाद- विवाद कराया जायेगा.मानसून सत्र की बैठक को लेकर विधान परिषद में शनिवार को सर्वदलीय बैठक हुई. इस बैठक में भी कोरोना संक्रमण और बाढ़ की विभीषिका को देखते हुए इस मुद्दे पर सदन में संक्षिप्त वाद-विवाद कराने का निर्णय लिया गया.

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि कोरोना संक्रमण और बाढ़ की विभीषिका को देखते हुए आगामी सत्र में होने वाले विधायी एवं संसदीय कार्य संपन्न कराते हुए सदन की बैठक संक्षिप्त कर ली जाये. कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह द्वारा बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक में उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार, जदयू की तरफ से सचेतक रीना यादव, संजीव श्याम सिंह, कांग्रेस के प्रेमचंद मिश्र एवं राजद के रामबली सिंह ने भाग लिया. इस एक दिन की बैठक को लेकर भारी सुरक्षा प्रबंध किये गए हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.