City Post Live
NEWS 24x7

बिना जांच के ही बरौनी स्टेशन से निकल गए हजारों प्रवासी, बढ़ा संक्रमण का खतरा.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

बिना जांच के ही बरौनी स्टेशन से निकल गए हजारों प्रवासी, बढ़ा संक्रमण का खतरा.

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में प्रवासी मजदूरों के घर वापसी के साथ कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बीच बरौनी जंक्शन पर पहुंचे हजारों प्रवासियों ने अफरा-तरफी का माहौल कायम कर दिया. बेगूसराय के बरौनी जंक्शन (Barauni Junction) पर पहुंचे प्रवासी मजदूरों को जैसे ही जिला प्रशासन द्वारा बरौनी प्लेटफार्म पर अधिकारी नाश्ते के पैकेट लेकर पहुंचे, लूट मच गई.मजदूरों ने सारा नास्ता का पैकेट कुछ ही मिनटों में लूट लिया. सभी नास्ता के पैकेल लूटते और इस दौरान सभी एक दूसरे से छीना झपटी करते नजर आए.

मंगलवार की देर शाम  कैमूर से कटिहार तक चलने वाली दैनिक श्रमिक स्पेशल बरौनी पहुंची. ट्रेन के प्लेटफार्म पर आने के बाद एकाएक मजदूरों का हुजूम उमड़ पड़ा. नाश्ते के लिए लूटपाट मचा दी.प्रशासन और पुलिस के लोग थक हार कर प्लेटफार्म पर भीड़ से अलग खड़े होकर तमाशा देखते रहे.इस ट्रेन में 400 यात्रियों के आने की सूचना दी गई थी. लेकिन जैसे ही ट्रेन प्लेटफार्म पर रुकी तो 1000 से भी अधिक यात्री एकाएक प्लेटफार्म पर उतर गए. स्थानीय प्रशासन के द्वारा उस वक्त जांच के लिए मात्र चार टीमों को लगाया गया था. जांच में देरी होते देख मौजूद यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया. यात्रियों के उग्र होने के बाद वरीय पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मियों ने भी किनारा कर लिया. इसके बाद बिना जांच के ही यात्री प्लेटफार्म से निकल गए.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.