City Post Live
NEWS 24x7

कोरोना के कारण पलायन शुरू, बिहार सरकार लोगों को रोजगार देने की तैयारी में जुटी

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: कोरोना की दूसरी लहर दिन-प्रतिदिन खतरनाक होती जा रही है. यह तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. वहीं संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रवासियों ने भारी संख्या में पलायन करना शुरू कर दिया है. वहीं अब बिहार सरकार प्रवासियों को रोजगार देने की तैयारी में जुट गयी है. बता दें कि, बिहार में बड़े पैमाने पर प्रवासी मजदूर दिल्ली और मुम्बई से बिहार लौट रहे है.

वहीं नीतीश सरकार द्वारा भी अब इसे लेकर रोजगार की व्यवस्था बड़े पैमाने पर कराने जा रही है. इसी क्रम में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि, हर मजदूर को मनरेगा के तहत रोजगार देने की व्यवस्था की गई है. वहीं काम नहीं देने वाले अधिकारी पर भी विभाग कार्रवाई करेगा. सभी मजदूरों को 2 दिन के अंदर जॉब कार्ड बनने का आदेश दे दिया गया है.

साथ ही कहा कि, सरकार की यह कोशिश है कि जलजीवन हरियाली सहित अन्य कामों में प्रवासी मजदूर को लगाया जाएगा ताकि, सभी मजदूर काम कर बिहार के विकास में सहयोग दे सके. बता दें कि, मंगलवार को बिहार में कोरोना के 4,157 नए मामले मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 20,148 हो गई है. सबसे अधिक चिंता का विषय पटना में कोरोना का तेजी से हो रहा संक्रमण है. मंगलवार को पटना में सबसे ज्यादा 1205 नए मामले मिले हैं. वहीं मंगलवार की ही रात तक महज 24 घंटे के दौरान 18 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.