गोपालगंज में मिले कोरोना के चार नये मरीज, बिहार में संक्रमितों की संख्या अब 255
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में कोरोना को लेकर आज एक और अपडेट सामने आया है। सूबे में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 255 हो गयी है। कोरोना संक्रमण की खबर गोपालगंज से सामने आयी है जहां चार लोगांे में कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है। इन चार नये मरीजों साथ बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या अब 255 हो गयी है।
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान संजय कुमार ने बताया कि दो महिला और दो पुरुष शामिल हैं. 19 साल और 60 साल के दो पुरुष संक्रमित हैं. जबकि 50 साल और 60 साल की दो महिलाएं पॉजिटिव पाई गई हैं. ये सभी लोग गोपालगंज जिले के भोरे, पाछड़ेवरी, सदर और फुलवारी प्रखंड के रहने वाले हैं.इससे पहले बिहार में शनिवार रात तक कोरोना के 28 नए मरीजों की पहचान हुई थी.
शनिवार को मिले 28 नए पॉजिटिव केसों में 7 पटना, 6 कैमूर, 5 बक्सर, 3 मुगेर, 2 रोहतास व आरा, सारण, वैशाली, अरवल और गया के एक-एक मरीज शामिल थे. कोरोना से 22 जिले अबतक प्रभावित हो चुके हैं. बिहार में 56 मरीज स्वस्थ हो अस्पताल से घर लौट चुके हैं. जबकि दो लोगों की मौत हो गई है. जो मुंगेर और वैशाली जिले के रहने वाले थे.
Comments are closed.