लॉकडाउन के बाद भी बस, ऑटो और ई रिक्शा में रखना होगा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन.
सिटी पोस्ट लाइव :कोरोना संक्रमण से बचने के लिए पूरे देश भर में लॉक डाउन लागू है. सार्वजनिक वाहनों यानि बस, ऑटो ई रिक्शा जैसे सवारियों का सड़क पर चलना बिल्कुल बंद है.जरूरी काम से लोग अपने वाहनों से बाहर निकल रहे हैं. पुलिस सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की कोशिश में जुटी है. लॉकडाउन के बाद बिहार सरकार के परिवहन विभाग के द्वारा सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में बड़े बदलाव की तैयारी कर रही है.स्कूल बसों और ऑटो कैब टैक्सियों में कितने सवारी बैठकर एक साथ यात्रा कर सकते हैं,परिवहन विभाग गाईडलाईन बनाने में जुटा है. जाहिर सी बात है कि लॉक डाउन के बाद भी कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन करवाया जाएगा.
लॉक डाउन टूटने के बाद भी बस ,ऑटो ईरिक्शा और कैब टैक्सियों में यात्रियों के बिठाए की नयी व्यवस्था क्या होगी, इसे लेकर परिवहन विभाग चिंतन करने में जुटा है. सवारियों को बैठाने की व्यवस्था में एक बड़ा बदलाव हो सकता है.अब देखने वाली बात होगी कि परिवहन विभाग लॉक डाउन के बाद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में किस तरह का बदलाव कर पाती है जो व्यावहारिक भी होगा.
Comments are closed.