City Post Live
NEWS 24x7

सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर उड़ाई जा रही धज्जियां, बाजरों में बिना मास्क घूम रहे लोग

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : मधुबनी शहर में कोरोना वायरस संक्रमण पर काबू पाने के लिए फिर से लॉकडाउन के चौथे दिन शहर के स्टेशन चौक सहित जगह-जगह फिजिकल डिस्टेंसिग की धज्जियां उड़ती रही। जबकि, लॉकडाउन का पालन कराने के लिए तैनात पुलिस बल अपने कर्तव्य के पालन की अनदेखी करते देखे गए। खरीदारों से लिए गए रुपये को सैनिटाइज करने की व्यवस्था नहीं देखी जा रही है। वहीं, खरीदारी के दौरान लेन-देन होने वाले रुपयों को सैनिटाइज नहीं होने और उससे संक्रमण की चिता बनी हुई है।

ड्यूटी के प्रति पुलिस लापरवाह :-

शहर के स्टेशन चौक स्थित सब्जी मंडी में तैनात दो पुलिस बल बगैर मास्क वाले लोगों को अगाह करने के बजाय बेंच पर बैठे तंबाकू मलते नजर आ रहे थे। इनके सामने से मास्क विहीन लोग आराम से गुजरने रहे। इतना ही नहीं, कई मास्क विहीन लोगों से ये खुलेआम बातचीत करते हैं, लेकिन ऐसे लोगों में मास्क के प्रयोग को सुनिश्चित नहीं कराते हैं।

सब्जी मंडी में हो रही नियमों की अनदेखी :-

शहर के गिलेशन बाजार, स्टेशन चौक स्थित सब्जी मंडी और फुटपाथ पर सब्जी, फल दुकानों के विक्रेताओं के अलावा खरीदारों को मास्क की अनदेखी करते देखा जा रहा है। यहां के अधिकांश सब्जी, फल विक्रेता मास्क की अनदेखी करते देखे जा रहे हैं।
वहीं, शहर के अधिकांश दवा, खाद्य वस्तुओं के दुकानों के अलावा दूध काउंटर पर खरीदारों के लिए फिजिकल डिस्टेंसिग मखौल बनकर रह गया है।

इधर गिलेशन बाजार स्थित किराना दुकान संचालक प्रशांत कुमार ने बताया कि उनके दुकान पर खरीदारों के लिए दो मीटर की दूरी बहाल रखी गई है। शहर के गंगासागर चौक स्थित दवा विक्रेता श्याम कुमार ने बताया कि मास्क के बगैर दवा लेने आने वालों को मास्क का प्रयोग का सलाह के साथ फिजिकल डिस्टेंसिग बहाल रखा जाता है। ग्राहकों से लिए गए रुपये को सैनिटाइज करने की कोशिश होती है। ताकि, रुपये के माध्यम से कोरोना संक्रमण को रोका जा सके।

मधुबनी से सुमित कुमार की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.